राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Banke Bihari Viral Video: न बिहारी जी का 'चरणामृत' न AC का पानी, फिर क्या है इस वायरल वीडियो का सच? यहां जानें

Banke Bihari Viral Video: वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का एक वीडियो सोमवार से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भक्तों को एक हाथी की मूर्ति से निकलते पानी को पीते हुए देखा जा...
09:41 PM Nov 05, 2024 IST | Ritu Shaw

Banke Bihari Viral Video: वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का एक वीडियो सोमवार से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भक्तों को एक हाथी की मूर्ति से निकलते पानी को पीते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के सामने आते ही, सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग-अलग दावे किए जाने लगे। कुछ लोग इसे 'चरणामृत' बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह 'AC का पानी' है।

मंदिर के कर्मचारी ने क्या कहा?

वहीं, अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मंदिर के सेवायत शालू गोस्वामी का कहना है कि, "जो लोग इसे AC का पानी कह रहे हैं, वे धर्म का मजाक बना रहे हैं। यह साधारण पानी नहीं है। जब भगवान बांके बिहारी को स्नान कराया जाता है या गर्भगृह की सफाई होती है, तब यह पानी एक नाली से बाहर आता है। यह पानी अमृत के समान है, और जो इसे एसी का पानी मान रहे हैं, वे मूर्ख हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि जिस वस्तु का स्पर्श पारस मणि से हो, वह अमूल्य हो जाती है। यह वह पानी है जिसमें हमारे ठाकुर जी का स्नान हुआ है। भक्तों ने भी इस तथ्य की पुष्टि करते हुए कहा कि यह पानी विशेष है और एसी के पानी से जुड़ी अफवाहों को खारिज किया।

 

भक्तों का उमड़ा सैलाब

हालांकि, मंदिर में कतार में लगे कई भक्त इस पानी को 'चरणामृत' मानते हुए पी रहे थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर में लगी यह मूर्तियाँ ट्यूबों से जुड़ी हुई हैं जो कि मंदिर की स्थापत्य कला का हिस्सा हैं। हालांकि, वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को भक्तों को यह बताते हुए सुना गया कि यह पानी एसी से आ रहा है, लेकिन भक्तों की श्रद्धा इस बात पर अडिग रही, और वे इसे 'पवित्र जल' मानकर पीते रहे और खुद पर छिड़कते रहे।

यह भी पढ़ें: ISRO Proba-3: भारत और यूरोपीय संघ का संयुक्त मिशन, दिसंबर में ISRO करेगा Proba-3 सूरज अन्वेषण मिशन लॉन्च

Tags :
AC waterBanke BihariBanke Bihari Temple Viral VideoBanke Bihari Viral VideoCharanamritelephant statuesanctum sanctorum
Next Article