• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bandra Stampede: बांद्रा रेलवे स्टेशन की भगदड़ पर राहुल गांधी ने जताई चिंता, बीजेपी पर लगाए ये गंभीर आरोप

Bandra Stampede: बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार तड़के एक भगदड़ की घटना ने 10 लोगों को घायल कर दिया, जिससे राजनीतिक हलचल भी शुरू हो गई है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर सत्तापक्ष को घेरते हुए...
featured-img

Bandra Stampede: बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार तड़के एक भगदड़ की घटना ने 10 लोगों को घायल कर दिया, जिससे राजनीतिक हलचल भी शुरू हो गई है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर सत्तापक्ष को घेरते हुए "भारत की अव्यवस्थित बुनियादी ढांचे" का उदाहरण बताया है।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "उद्घाटन और प्रचार का महत्व तब तक नहीं है जब तक यह जनहित में ठोस आधार पर न हो। जब लोगों की जान जाती है और पुल, प्लेटफार्म या मूर्तियां उद्घाटन के बाद खराब रखरखाव और उपेक्षा के कारण गिर जाती हैं, तो यह गंभीर चिंता का विषय है।"

पिछले साल भी हुई थी ऐसी घटना

उन्होंने बालासोर ट्रेन दुर्घटना का भी जिक्र किया, जिसमें पिछले साल 300 लोग मारे गए थे। गांधी ने आरोप लगाया कि "भाजपा सरकार ने पीड़ितों को लंबी कानूनी लड़ाइयों में उलझा दिया है।" उन्होंने यह भी कहा कि "छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति नौ महीने में ही ढह गई, जो केवल प्रचार की मंशा को दर्शाता है।" उन्होंने आगे कहा "आज देश को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है, जो गरीबों की स्थानीय जरूरतों को भी ध्यान में रखे।" उन्होंने एक "प्रभावी और पारदर्शी प्रणाली" की मांग की, जो जन सेवा के प्रति समर्पित हो।

क्या है पूरी घटना?

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर यह घटना तड़के लगभग 2:55 बजे हुई, जब सैकड़ों यात्री बिना आरक्षण के बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए इकट्ठा हुए। इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर भारी भीड़ थी। पश्चिम रेलवे के अनुसार, घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना है, जबकि बीएमसी के आपदा प्रबंधन सेल के अनुसार, नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

घायलों में 40 वर्षीय शब्बीर अब्दुल रहमान, 28 वर्षीय परमेश्वर सुखदार गुप्ता, 30 वर्षीय रविंद्र हरिहर चूमा, 29 वर्षीय रामसेवक रविंद्र प्रसाद प्रजापति, 27 वर्षीय संजय तिलकराम कंगाय, 18 वर्षीय दिव्यांशु योगेंद्र यादव, 25 वर्षीय मोहम्मद शरीफ शेख, 19 वर्षीय इंद्रजीत साहनी और 18 वर्षीय नूर मोहम्मद शेख शामिल हैं। अधिकारियों ने इस भगदड़ के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Hoax Bomb Threat: लगातार जारी है एयरलाइन्स को बम से उड़ाने की झूठी धमकियां, आज भी 50 उड़ानें हुईं प्रभावित

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो