राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा के दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, नेपाल भागने वाले थे सरफराज और तालिब

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को बहराइच हिंसा मामले के दो आरोपियों, सरफराज और तालिब, को गोली मार दी। दोनों आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों को पैर में गोली लगी...
04:36 PM Oct 17, 2024 IST | Ritu Shaw

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को बहराइच हिंसा मामले के दो आरोपियों, सरफराज और तालिब, को गोली मार दी। दोनों आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों को पैर में गोली लगी है और उनकी स्थिति गंभीर है। अतिरिक्त महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अमिताभ यादव ने बताया कि इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, "मेरे पास गोलीबारी और चोट लगने की जानकारी है।"

बहराइच में क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश के बहराइच में यह हिंसा 13 अक्टूबर को उस समय भड़की जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान राम गोपाल मिश्रा, 22, की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बहराइच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिश्रा के शरीर में "25 से 30 पैलट" पाए गए हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि उनके बाएं आंख के चारों ओर और अंगूठे के नाखूनों पर गंभीर चोट के निशान हैं।

उग्र भीड़ ने की तोड़फोड़

मिश्रा की हत्या के बाद, उग्र भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। अब तक इस मामले में कुल 55 लोगों को 11 अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बुधवार को हत्या के मामले में नामित आरोपियों में से एक, दानिश उर्फ शाहीर खान, को भी गिरफ्तार किया। पहले मामले की शिकायत मृतक के परिवार के द्वारा हारदी पुलिस स्टेशन में 15 अक्टूबर की रात को की गई थी, जिसमें छह नामित और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

अब तक कुल 11 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 13 और 14 अक्टूबर को दो-दो मामले और 15 अक्टूबर को सात मामले दर्ज किए गए। घटना के बाद से यहां मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं तीन दिन तक निलंबित रहीं, जो अब फिर से चालू हो गई हैं। हिंसा के प्रभावित क्षेत्र, खासकर महाराजगंज नगर के 20 किलोमीटर के दायरे में, भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: Haryana CM Oath: लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी, ऐसा रहा राजनैतिक सफर

Tags :
Bahraich violencebahraich violence latest Updatebahraich violence main accused sarfarz khan encounterBahraich violence news hindiBahraich violence news in hindiBahraich violence update
Next Article