राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Baba Siddique Dawood Connection: 'बाबा सिद्धिकी कोई अच्छा आदमी नहीं था इसलिए..', गिरफ्तार आरोपी ने पत्रकारों से क्या कहा?

Baba Siddique Dawood Connection: हाल ही में मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्धीक की हत्या हुई। इस हत्या के बाद एक गैंगस्टर, योगेश उर्फ राजू, जो लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गैंग से जुड़े हैं, उन्होंने कुछ बयान दिए...
05:54 PM Oct 19, 2024 IST | Ritu Shaw

Baba Siddique Dawood Connection: हाल ही में मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्धीक की हत्या हुई। इस हत्या के बाद एक गैंगस्टर, योगेश उर्फ राजू, जो लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गैंग से जुड़े हैं, उन्होंने कुछ बयान दिए हैं। उसने कहा कि बाबा सिद्धीक एक अच्छे इंसान नहीं थे और उनका दाऊद इब्राहीम जैसे अपराधियों के साथ संबंध था।

गिरफ्तार आरोपियों ने क्या कहा?

राजू को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में गिरफ्तार किया गया है। उसे दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम के मालिक नादिर शाह की हत्या के मामले में पकड़ा गया। हालांकि, उसने स्पष्ट किया कि उसका सिद्धीक की हत्या से कोई सीधा संबंध नहीं है। राजू ने बताया कि उसे पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में पत्रकारों से बात करते हुए, राजू ने कहा, "बाबा सिद्धीक की हत्या इसलिए हुई क्योंकि वह एक अच्छे इंसान नहीं थे। उन पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत आरोप थे।"

राजू ने यह भी कहा कि जब लोग दाऊद जैसे लोगों के साथ जुड़ते हैं, तो कुछ न कुछ होना तय है। उसने यह भी बताया कि अपराधी आजकल इंटरनेट और मोबाइल फोन के माध्यम से किसी के बारे में जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अपनी गिरफ्तारी के संबंध में, राजू ने कहा, "मुझे पुलिस ने इस जीवन में धकेला। मैं गरीब आदमी हूं और मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।" उसने बताया कि वह धीरे-धीरे गैंग में शामिल हुआ और अब वह हाशिम बाबा गैंग का सदस्य है।

बाबा सिद्धीक (66) की हत्या 12 अक्टूबर की रात को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्धीक के ऑफिस के बाहर हुई। पुलिस अब राजू को उसके इलाज के बाद जेल ले जा रही है। इस मामले ने एक बार फिर से संगठित अपराध और राजनीतिक संबंधों की गंभीरता को उजागर किया है।

यह भी पढ़ें: Vijaya Kishore Rahatkar: विजया किशोर राहटकर बनीं राष्ट्रीय महिला आयोग की नई अध्यक्ष, समाज में दिए हैं कई योगदान

Tags :
baba siddiqueBaba Siddique Dawood Connectionbaba Siddique murderBaba Siddique Murder AccusedBaba Siddique Murder caseBaba Siddique NewsLawrence Bishnoi gangLawrence Bishnoi gang news
Next Article