राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में गुजरात का व्यक्ति गिरफ्तार, मामले में 25वीं गिरफ्तारी

Baba Siddique: मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार को महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात के एक निवासी को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार किया। इस सनसनीखेज मामले में अब तक कुल गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 25 हो गई है।...
04:45 PM Nov 17, 2024 IST | Ritu Shaw

Baba Siddique: मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार को महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात के एक निवासी को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार किया। इस सनसनीखेज मामले में अब तक कुल गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 25 हो गई है। एक अधिकारी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की।

सलमानभाई इकबालभाई वोहरा, जो गुजरात के आनंद जिले के पेटलाद का निवासी है, उसको अकोला के बालापुर से गिरफ्तार किया गया। यह जगह मुंबई से लगभग 565 किलोमीटर दूर है। क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस की मदद से यह गिरफ्तारी को अंजाम दिया।

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या

12 अक्टूबर को, 66 वर्षीय एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय, बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके के पास हुई थी। अधिकारी ने बताया, "वोहरा ने इस साल मई में एक बैंक खाता खोला था और गिरफ्तार आरोपी गुरमेल सिंह के भाई नरेशकुमार सिंह, रूपेश मोहोल और हरिशकुमार को आर्थिक मदद दी थी। उसने अपराध से जुड़े अन्य लोगों की भी मदद की थी।"

मामले में हरियाणा के गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश के निवासी धर्मराज कश्यप को हत्या के बाद मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, हाल ही में पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता तब मिली जब उसने कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम को उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, गौतम 12 अक्टूबर से फरार था और नेपाल भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report: Breaking! पीएम मोदी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर कही ये बात, गोधरा कांड पर आधारित ये फिल्म

Tags :
25th arrest case in baba siddique case25th arrest case in baba siddiqui casebaba siddiqueBaba Siddique casebaba Siddique murderBaba SiddiquiBaba Siddiqui MurderGujarat man arrested in baba siddique murderMumbai Crime Branch
Next Article