राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Baba Ramdev Products Controversy: पतंजलि को लगा एक और झटका, सोन पापड़ी सैंपल हुआ फेल, तीन को जुर्माना सहित हुई जेल

Baba Ramdev Products Controversy: योग गुरू बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पतंजलि प्रोडक्ट्स में लगातार आ रही कोई ना कोई कमी के चलते अब ग्राहकों का विश्वास भी कम होता जा रहा है।...
09:12 PM May 20, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

Baba Ramdev Products Controversy: योग गुरू बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पतंजलि प्रोडक्ट्स में लगातार आ रही कोई ना कोई कमी के चलते अब ग्राहकों का विश्वास भी कम होता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की सख्ती के बाद अब उत्तराखंड के पिथौरागढ़ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का नया आदेश आया है।

पतंजलि की सोन पापड़ी परीक्षण में फेल हो गई। इस पर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एक सहायक प्रबंधक समेत तीन लोगों को छह महीने की जेल और जुर्माना भी लगाया है। लगातार प्रोडक्ट्स बैन की वजह से अब ग्राहकों का विश्वास भी पतंजलि के प्रोडक्ट्स (Baba Ramdev Products Controversy) पर काफी कम हो गया है। साथ ही कई लोगों में इसको लेकर खासी नाराजगी भी है।

17 अक्टूबर 2019 को एक खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने पिथौरागढ़ की कुछ दुकानों का निरीक्षण किया था। निरीक्षक ने इस दौरान पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के बारे में चिंता जाहिर की थी। नमूने एकत्र करके दुकानदार लीलाधर पाठक सहित पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को भी नोटिस जारी किया गया। फिर सैंपल को प्रयोगशाला में चेक करवाया गया।

 

घटिया गुणवत्ता की वजह से दुकानदार, वितरक अजय जोशी और पतंजलि (Baba Ramdev Products Controversy) के असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक कुमार के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। अब सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 59 के तहत तीनों को क्रमश: छह महीने की कैद और 5 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक के जुर्माने सहित सजा सुनाई।

हट चुका 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी बाबा रामदेव की कंपनी (Baba Ramdev Products Controversy) के 14 प्रोडक्ट्स पर पाबंदी लगा दी थी। बैन किए हुए प्रोडक्ट्स की लिस्ट में पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप भी शामिल है।

भ्रामक विज्ञापन के तहत कंपनी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन अब हट चुका है। उत्तराखंड सरकार ने एक हाई लेवल कमिटी की शुरूआती जांच के बाद पहले वाले आदेश पर रोक लगा दी। फिलहाल, अब यह देखना होगा कि मामले में आगे और क्या होता है?

यह भी पढ़े: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के पत्र पर राजस्थान की राजनीति में घमासान, यहां जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़े: जयपुर में बनेगी दुनिया की आधुनिकतम फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, ED , CBI और NIA...

Tags :
Baba RamdevBaba Ramdev Products ControversyBreaking NewsLatest NewsNational NewsPatanjali Ayurveda LimitedPatanjali ProductsPatanjali Products BanPithoragarhSupreme court
Next Article