• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आयुष्मान योजना और AAP की 'संजीवनी योजना' में क्या अंतर? जानें दोनों की खास बातें।

Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार लगातार जनता से जुड़ी योजनाओं का ऐलान कर रही है। अब, दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए 'संजीवनी योजना'...
featured-img

Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार लगातार जनता से जुड़ी योजनाओं का ऐलान कर रही है। अब, दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए 'संजीवनी योजना' की घोषणा की है।                    ( Ayushman Bharat Yojana)  इस योजना के तहत बुजुर्गों को हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान किया जाएगा।

दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना लागू नहीं है, और केंद्र सरकार ने यह आरोप लगाया है कि राजनीति के कारण दिल्ली सरकार इस योजना को लागू नहीं कर रही है। हालांकि, आम आदमी पार्टी का कहना है कि आयुष्मान योजना से बेहतर हेल्थ स्कीम दिल्ली सरकार की अपनी योजना है।

गौरतलब है कि इस साल सितंबर में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को शामिल किया था। इस योजना के तहत इन बुजुर्गों को परिवार से अलग 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। अब, इस योजना का जवाब देते हुए दिल्ली सरकार ने संजीवनी योज लाने की घोषणा की है, जो बुजुर्गों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए बनाई गई है।

संजीवनी योजना.. दिल्ली सरकार की पहल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए 'संजीवनी योजना' की शुरुआत की है। इसके तहत, 60 साल और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों को राजधानी में मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। योजना के तहत इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस योजना का लाभ सभी आय वर्ग के बुजुर्गों को मिलेगा, यानी आय की कोई सीमा नहीं है। केजरीवाल ने बताया कि जल्द ही इस योजना के तहत घर-घर जाकर पंजीकरण भी शुरू किया जाएगा, ताकि सभी बुजुर्ग इसका लाभ उठा सकें।

आयुष्मान भारत योजना (AB PM-JAY)

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इस योजना में कैंसर, हार्ट डिसीज, किडनी बीमारियां, कोरोना, मोतियाबिंद जैसी बीमारियों को कवर किया जाता है। इस योजना का फायदा 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा। आयुष्मान योजना में बुजुर्गों का गोल्डन कार्ड बनेगा, जो उनके स्वास्थ्य बीमा का प्रमाण होगा।

आयु और आय का कोई संबंध नहीं

आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा, चाहे उनकी आय कोई भी हो। यह योजना पेंशनर्स को भी कवर करती है, और पंजीकरण के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। इस योजना में अस्पतालों का नेटवर्क भी बहुत बड़ा है, जिसमें 30,000 अस्पताल शामिल हैं।

बुजुर्गों के लिए खास सुविधाएं

आयुष्मान भारत योजना में बुजुर्गों के लिए स्पेशल कार्ड बनवाने का प्रावधान है, जिसे अस्पतालों और हेल्थ वर्कर्स की मदद से प्राप्त किया जा सकता है। अगर एक परिवार में पति-पत्नी दोनों 70 वर्ष से अधिक हैं, तो उन्हें टॉप-अप लाभ भी मिलेगा, जिससे इलाज के लिए और अधिक राशि उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें: PM Modi On Ambedkar: अमित शाह के बयान पर संसद में हंगामा, PM मोदी ने दिया विपक्ष को करारा जवाब

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो