Air India Express Action हड़ताल पर गए एअर इंडिया एक्सप्रेस के 25 कर्मचारियों को किया गया टर्मिनेट
Air India Express Action New Delhi नई दिल्ली । एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अचानक छुट्टी पर गए कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने 25 कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर टर्मिनेशन लेटर थमा दिया है। बड़ी संख्या में क्रू मेंबर्स के अचानक छुट्टी पर जाने के कारण एयरलाइन की 90 से अधिक फ्लाइट्स को कैंसल कर देना पड़ा था।
यात्रियों की परेशानी को ध्यान रखकर की गई कार्रवाई
एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन्स के कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच दो दिनों से चल रहे गतिरोध के बाद कंपनी ने कड़ी कार्रवाई की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन्स ने लगभग 25 कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया है। कंपनी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अचानक कैबिन क्रू मेंबर काम पर नहीं आए जिसके कारण हजारों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। एयरलाइन ने बुधवार को बताया था कि उसके कई सीनियर क्रू मेंबर्स ने अचानक सिक लीव ले ली है। एयरलाइन के क्रू मेंबर्स ने योजना बद्ध तरीके से बारी-बारी से सिक लीव ले ली।इस तरह मंगलवार और बुधवार को कंपनी के 300 कर्मचारी सिक लीव पर चले गए। इस कारण एयरलाइन को 90 से अधिक अन्तरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ी।
सिविल एविएशन अथॉरिटी कर रही है मामले की जांच
बताते चलें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी है। इसकी शुरुआत अप्रैल 2005 में हुई थी। यह दिल्ली, मुंबई, त्रिवेंद्रम और कोच्चि से खाड़ी देशों के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। एयर इंडिया को कुछ साल पहले टाटा ग्रुप ने खरीद लिया था। मौजूदा समय में एआईएक्स कनेक्ट (एयरएशिया इंडिया) के साथ उसकी मर्जर की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे समय में बड़ी संख्या में क्रू मेंबर्स के अचानक सिक लीव पर चले जाने के बाद कंपनी के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया। बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गोवा, गुवाहाटी और श्रीनगर की फ्लाइट अंतिम क्षणों में रद्द कर दी। अब सिविल एविएशन अथॉरिटी पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : Dausa News : साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से धुआं उठता देख डरे यात्री, 15 मिनट खड़ी रही ट्रेन
.