राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

AI Helps Army: अखनूर में सेना ने AI की मदद से की आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई

AI Helps Army: भारतीय सेना ने मंगलवार को बताया कि उसने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ ऑपरेशन में कैसे AI से मदद ली। 10वीं इन्फेंट्री डिवीजन के मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने कहा, "हमने...
08:11 PM Oct 29, 2024 IST | Ritu Shaw

AI Helps Army: भारतीय सेना ने मंगलवार को बताया कि उसने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ ऑपरेशन में कैसे AI से मदद ली। 10वीं इन्फेंट्री डिवीजन के मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने कहा, "हमने बिना मानव के वाहन और AI का इस्तेमाल किया, जिससे हमें तेजी से और सफल परिणाम मिले। हमें एक सेना के कुत्ते, फैंटम, को खोना पड़ा, जो सर्च ऑपरेशन के दौरान आगे थो और उन्हें आतंकवादियों की गोलीबारी का शिकार होना पड़ा। उनके बलिदान के कारण कई जिंदगियां बचाई जा सकीं।"

सेना ने दी जानकारी

चार साल का यह स्निफर डॉग, फैंटम, जब अपने सैनिकों की रक्षा के लिए सामने आया, तब उसे गंभीर गोली लग गई। मेजर जनरल ने बताया, "इसके बाद यह जानकारी फैल गई कि सेना ने BMP का इस्तेमाल किया, लेकिन हम ऐसे वाहन का उपयोग इसलिए कर रहे थे क्योंकि क्षेत्र में 30 डिग्री का ढलान और घना जंगल था।"

अखनूर में 3 आतंकवादी ढेर

इस ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। ये आतंकवादी सेना के काफिले पर एक एंबुलेंस पर गोलीबारी कर रहे थे। मेजर जनरल श्रीवास्तव ने कहा, "जब इन आतंकवादियों का पता चला, तो हमें गांव से सूचना मिली, और हमारी प्रतिक्रिया त्वरित थी। ये लोग बड़े उद्देश्य के लिए आए थे और इसलिए उन्होंने हमारे काफिले पर गोली चलानी शुरू की।"

यह कार्रवाई भारतीय सुरक्षा बलों के ऑपरेशन 'आसान' का हिस्सा थी, जो आतंकवादियों के द्वारा एक सेना के काफिले पर हमले के बाद शुरू की गई थी। सुरक्षा बलों ने बताया कि आतंकवादियों ने सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी की, जिसके बाद तुरंत जवाबी कार्रवाई की गई। क्षेत्र को तुरंत सील कर दिया गया और जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सुरक्षा बलों के साथ समन्वित सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें: Instagram Down: फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम हुआ डाउन, हजारों यूजर्स को मैसेज भेजने में आ रही परेशानी

Tags :
AI Helps Armyakhnoor indian armyakhnoor terror attackindian army dog phantom
Next Article