राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Agra: 'मेरी वाइफ का किसी से अफेयर...कोई तो मर्दों की सोचो ' मैनेजर का लाइव सुसाइड ! क्या बोली पत्नी?

आगरा में पत्नी से प्रताड़ित होकर मैनेजर के लाइव सुसाइड का मामला आया है, पत्नी का कहना है सभी आरोप गलत हैं।
12:11 PM Feb 28, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Agra Manager Suicide Case: मेरी पत्नी का किसी के साथ अफेयर है...कोई तो मर्दों के बारे में सोचो। (Agra Manager Suicide Case) पापा सॉरी, मम्मी सॉरी...आगरा में एक मैनेजर ने यह कहते हुए लाइव वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं पत्नी ने इन आरोपों को गलत ठहराया है। इससे पहले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने भी इसी तरह सुसाइड कर लिया था, जिसमें उनकी पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप लगे थे।

'पत्नी मुझे धमकी देती है, मर्द बहुत अकेले'

आगरा में एक बड़ी कंपनी के मैनेजर ने लाइव वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो वीडियो सामने आया है, उसमें मैनेजर सुसाइड से पहले अपनी परेशानी बयां करते दिखे। वीडियो में मैनेजर ने कहा- मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं, पत्नी मुझे धमकी देती है। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं। मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। कोई आदमी बचेगा ही नहीं, जिसके ऊपर तुम इल्जाम लगा सको। सॉरी मम्मी-पापा। करीब 6 मिनट का यह वीडियो बनाने के बाद मैनेजर सुसाइड कर लेते हैं।

मैनेजर ने लाइव वीडियो बना किया सुसाइड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनेजर के पिता ने भी बहू पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बेटे की शादी 2024 में ही हुई थी, बहू भी बेटे के साथ मुंबई चली गई। मगर फिर वह झगड़ा करने लगी, परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। बॉयफ्रेंड की बात करने लगी। 23 फरवरी को बेटा पत्नी को छोड़ने मायके गया था, वहां ससुराल वालों ने भी उसे धमकाया। इसके अगले दिन बेटे ने घर में ही लाइव वीडियो बनाया और फांसी लगाकर जान दे दी। हम उसे अस्पताल लाए, मगर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को शिकायत की।

पति के सुसाइड वीडियो पर क्या बोली पत्नी?

मैनेजर सुसाइड केस में पत्नी का भी बयान आया है, पत्नी का कहना है कि सभी आरोप गलत हैं। पति पास्ट की बात सुनकर ड्रिंक करते थे। मुझसे मारपीट करते थे, पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुके थे, मैंने ही बचाया था। वह मुझे खुशी-खुशी ही घर छोड़कर गए। मुझ पर लगाए गए आरोप गलत हैं। इधर, मृतक के पिता की शिकायत पर अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Pune Bus Rape: पुणे बस स्टैंड पर महिला से दुष्कर्म, 100 मीटर दूरी पर मौजूद है पुलिस स्टेशन

यह भी पढ़ें: 26/11 Terror Attack: ताहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मिली मंजूरी, भारत में 26/11 हमले में होगा ट्रायल

Tags :
Agra Crime newsAgra Manager Suicide CaseAgra newsAtul Subhash suicide case similaritiesmanager Live suicide Case Agraआगरा क्राइम न्यूजपत्नी से प्रताड़ित मैनेजर का सुसाइडमैनेजर लाइव सुसाइड केस आगरा
Next Article