राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Agra Air Pollution: घने धुंध से गायब हुआ ताजमहल, आगरा में भी तेजी से बढ़ा प्रदूषण का स्तर

Agra Air Pollution: एक तरह जहां दिल्ली की आब-ओ-हवा बेहद खराब है, तो वहीं दिल्ली एनसीआर की भी स्थिती ठीक नहीं है। गुरुवार को आगरा की भी हालत काफी खराब नजर आई, जिसकी वजह से ताजमहल के ऊपर धुंध का...
03:31 PM Nov 14, 2024 IST | Ritu Shaw

Agra Air Pollution: एक तरह जहां दिल्ली की आब-ओ-हवा बेहद खराब है, तो वहीं दिल्ली एनसीआर की भी स्थिती ठीक नहीं है। गुरुवार को आगरा की भी हालत काफी खराब नजर आई, जिसकी वजह से ताजमहल के ऊपर धुंध का एक घना परदा छा गया और प्रसिद्ध स्मारक लगभग अदृश्य हो गया। पर्यटकों ने धुंध में छिपे ताजमहल की तस्वीरें क्लिक कीं, जिसमें यह मुश्किल से नजर आ रहा था। ताजमहल के पास जाने वाले पर्यटकों को भी सामने की चीजें देख पाना मुश्किल हो रहा था।

आगरा में वायु प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आगरा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 193 है, जो इसे ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्शाता है। IQAir के मुताबिक, हवा में पीएम 2.5 की मात्रा अधिक है और नमी का स्तर भी बढ़ा हुआ है, जिसके कारण यह भारी धुंध बनी हुई है।

मौसम विभाग की जानकारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि आगरा का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस है, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। IMD के बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को धुंध या कोहरा छाया रहेगा और घनी धुंध सोमवार तक बनी रह सकती है।

पराली की समस्या

क्षेत्र में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं के कारण वायु प्रदूषण और भी गंभीर हो गया है। 10 नवंबर को भी, वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में होने के बावजूद, ताजमहल के ऊपर घने धुंध के कारण दृश्यता में कमी आई थी, जिसकी पुष्टि समाचार एजेंसी ANI ने की है।

दिल्ली भी बढ़ते वायु प्रदूषण से जूझ रहा है, जहां धुंध एक बड़ी समस्या बन गई है। सीपीसीबी के अनुसार, बुधवार से दिल्ली का AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में है, कुछ इलाकों में यह 466 तक पहुंच चुका है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आने वाले दिनों में मौसम में सुधार होने की संभावना है। वहीं, दिल्ली हवाई अड्डे ने घोषणा की है कि फिलहाल उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं, लेकिन कम दृश्यता के कारण विशेष प्रक्रियाएं लागू की गई हैं। यात्रियों को अपनी उड़ान जानकारी पर नजर रखने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: Delhi AQI: बद से बद्तर होती जा रही है दिल्ली की हवा, लेकिन राजनीति है कि रुकने का नाम नहीं ले रही

Tags :
agraAgra Air Pollutionsmogsmog taj mahalTaj Mahaltaj mahal covered by smoguttar pradesh
Next Article