Saturday, March 15, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Agartala Bullet: ट्रेन में 100 राउंड बुलेट लेकर जा रहे थे चाचा-भतीजा, जीआरपी ने दबोचा

Agartala Bullet: ग्रुप रेलवे पुलिस (जीआरपी) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को ग्रुप रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि दो लोगों को उत्तर त्रिपुरा (Agartala Bullet)  जिले के धर्मनगर में 100 गोलियों के कब्जे के...
featured-img

Agartala Bullet: ग्रुप रेलवे पुलिस (जीआरपी) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को ग्रुप रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि दो लोगों को उत्तर त्रिपुरा (Agartala Bullet) जिले के धर्मनगर में 100 गोलियों के कब्जे के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इन दो व्यक्तियों की पहचान जीआरपी ने दीपक सेन और प्रसेनजीत दास के रूप में की, जो त्रिपुरा के सेपाहिजाला जिले के मधुपुर के निवासी हैं। वे आगर्तला-देवघर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे, जो त्रिपुरा और झारखंड के बीच चलती है, जब धमनागर जीआरपी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने दी जानकारी

धर्मनगर के जीआरपी के अधिकारी उत्तम कुमार कलाई ने कहा कि "हमने एक आकस्मिक जांच के दौरान उन्हें रोका। हम उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर आए और पूछताछ के दौरान हमने दीपक सेन के पास 100 राउंड गोलियां पाई। प्रसेनजीत, जो उसके साथ था वह उसका भतीजा है।" पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने .22 कैलिबर की गोलियां नागालैंड के दीमापुर से खरीदी थीं, जिन्हें वे त्रिपुरा में बेचने के लिए लाए थे।

यह भी पढ़ें: Kolkata Durga Puja Pandal: दुर्गा पूजा के जश्न के बीच कोलकाता पुलिस ने रोकी जूनियर डॉक्टर्स की 'अभय परिक्रमा' रैली

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो