राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Abhinav Arora: 'बाल संत' अभिनव अरोड़ा को झेलनी पड़ रही भारी ट्रोलिंग, मां ने कोर्ट में दर्ज कराया मामला

बाल संत अभिनव अरोड़ा को ट्रोलिंग का शिकार किया जा रहा है, जिसके बाद उनकी मां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
03:22 PM Oct 29, 2024 IST | Ritu Shaw

Abhinav Arora: 'बाल संत बाबा' के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा, के परिवार ने मथुरा की एक अदालत में सात लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है। ये लोग कथित तौर पर 10 वर्षीय अभिनव को उनके सोशल मीडिया कंटेंट के लिए ट्रोल कर रहे थे।

यूट्यूबर्स के खिलाफ मामला दर्ज

अभिनव अरोड़ा की मां ने आरोप लगाया है कि इन यूट्यूबर्स ने एक वीडियो अपलोड किया है, जो उनके बेटे की धार्मिक आस्थाओं का अपमान करने के लिए "दुष्टता से डिजाइन" किया गया था। शिकायत में कहा गया है कि इन "एंटी-हिंदू" यूट्यूबर्स ने अभिनव की निजता का उल्लंघन किया है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि इन आरोपियों की हरकत ने छोटे बच्चे को भारी मानसिक पीड़ा दी है, खासकर जब वह केवल 10 वर्ष का है। उनकी मां ने कहा, "वह अपनी धार्मिक आस्था का स्वतंत्रता से पालन नहीं कर पा रहा है और ऑनलाइन या शारीरिक रूप से उत्पीड़न का डर सता रहा है।"

अभिनव अरोड़ा बने सोशल मीडिया स्टार

अभिनव अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी आध्यात्मिक यात्रा के कारण लोकप्रियता हासिल की है, उनके इंस्टाग्राम पर 9.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वे अपने कंटेंट में हिंदू त्योहारों का जश्न, धार्मिक ग्रंथों का पाठ और श्रद्धेय धार्मिक हस्तियों के साथ बातचीत साझा करते हैं।

हाल ही में, अभिनव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। उनकी मां, ज्योति अरोड़ा ने कहा, "अभिनव ने केवल भक्ति की है और इसके लिए उन्हें इतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।" गैरतलब है कि हाल ही में अभिनव का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा डांटा जा रहा है। देखते ही देखते यह वीडियो काफी वायरल हो गया, जिससे उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Kerala Fire: केरल में मंदिर महोत्सव के दौरान पटाखों से लगी भीषण आग, लोगों के 80% जलने की संभावना

Tags :
Abhinav AroraAbhinav Arora filed case against trolleabhinav arora lawrence bishnoiabhinav arora newsabhinav arora trollersAbhinav Arora's mother files case against his ‘anti-Hindu’ trollers
Next Article