राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Lok Sabha Election Phase 6: लोकसभा चुनाव के छठें चरण में 889 उम्मीदवार, जानें किस राज्य की कितनी सीटों पर हो रही वोटिंग

Lok Sabha Election Phase 6: नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव 2024 के छठें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान हो रहा है। इन पर कुल 889 प्रत्याशी...
10:27 AM May 25, 2024 IST | Prashant Dixit

Lok Sabha Election Phase 6: नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव 2024 के छठें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान हो रहा है। इन पर कुल 889 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। छठे चरण के लिए कुल 1978 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।

जांच में 900 नामांकन पत्र मिले वैध

लोकसभा चुनाव 2024 के छठें चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह मई थी। इस दौरान जांच के बाद 900 नामांकन पत्र (Lok Sabha Election Phase 6) वैध मिले। वहीं अनंतनाग राजौरी संसदीय क्षेत्र में तीसरे चरण में कुल 28 नामांकन दाखिल किए गए थे। इनमें 21 वैध मिले थे। एक व्यक्ति ने नामांकन वापस ले लिया था।

सबसे अधिक इस सीट से नामांकन

उत्तर प्रदेश में 470, हरियाणा में 370, झारखंड के रांची संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक 70 नामांकन पत्र (Lok Sabha Election Phase 6) दाखिल किए गए। उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में 69 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। इस तरह छठें चरण में एक संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 15 रही है।

किस राज्य की कितनी सीटों पर मतदान

इस चरण में बिहार की आठ, हरियाणा की 10, दिल्ली की सात, जम्मू-कश्मीर की एक, झारखंड की चार, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस छठे चरण के मतदान के बाद केवल एक चरण का मतदान शेष रह जाएगा। इसके लिए मतदान एक जून को होना है।

यह प्रमुख हाई प्रोफाइल चेहरा

इस चरण में मेनका गांधी, मनोहर लाल खट्टर, महबूबा मुफ्ती, राज बब्बर, दिनेश लाल निरहुआ, धमेंद्र यादव, मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, समेत कई और हाई प्रोफाइल चेहरे शामिल हैं। इनके साथ ही धर्मेंद्र प्रधान, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर जैसे मोदी सरकार में मंत्रियों की किस्मत भी शनिवार को ईवीएम में कैद हो रही है।

यह भी पढ़े: आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान जारी,सुबह 9 बजे तक 10.82 फीसदी मतदान

यह भी पढ़े: केदारनाथ धाम में क्रैश होते-होते बचा हेलीकॉप्टर , देखें हादसे का वायरल वीडियो

Tags :
lok sabha electionLok Sabha Election 2024Lok Sabha Election 2024 Phase SixLok Sabha Election Phase 6Lok Sabha Election Phase Sixलोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव 2024लोकसभा चुनाव 2024 का छठा चरणलोकसभा चुनाव का छठा चरण
Next Article