राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

26/11 Attack: पीएम मोदी ने मुंबई हमले की बरसी पर लिया संकल्प, बोले- 'आतंकी संगठन को माकूल जवाब..'

26/11 Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को "माकूल जवाब" देने का वादा किया। उन्होंने संविधान दिवस पर सुप्रीम कोर्ट में अपने संबोधन के दौरान कहा, "हम यह नहीं...
08:16 PM Nov 26, 2024 IST | Ritu Shaw

26/11 Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को "माकूल जवाब" देने का वादा किया। उन्होंने संविधान दिवस पर सुप्रीम कोर्ट में अपने संबोधन के दौरान कहा, "हम यह नहीं भूल सकते कि आज मुंबई आतंकी हमले की बरसी भी है। जिन्होंने अपने प्राण गंवाए, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। साथ ही, मैं देश का यह संकल्प दोहराना चाहता हूं - भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को माकूल जवाब मिलेगा।"

2008 मुंबई आतंकी हमले की बरसी

2008 में आज ही के दिन, पाकिस्तान के 10 लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने समुद्र के रास्ते मुंबई में प्रवेश किया और ताजमहल पैलेस होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल, सीएसटी रेलवे स्टेशन और नरीमन हाउस जैसे हाई-प्रोफाइल स्थानों पर संगठित हमले किए। इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई और 300 से अधिक लोग घायल हुए। यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला था।

1975 में लागू आपातकाल का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में 1975 में लगाए गए आपातकाल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "हमने देश में आपातकाल देखा है - हमारे संविधान ने लोकतंत्र के सामने आई इस चुनौती का सामना किया। यह संविधान की ताकत है कि आज जम्मू-कश्मीर में बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान पूरी तरह से लागू है। आज पहली बार वहां संविधान दिवस मनाया जा रहा है।"

संविधान की प्रतीकात्मकता और भारतीय संस्कृति

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज यह आसान लगता है कि लोगों को नल से पानी की सुविधा मिल रही है, लेकिन आज़ादी के 75 साल बाद भी केवल 3 करोड़ घरों में यह सुविधा थी।" उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि संविधान की मूल प्रति में भगवान राम, माता सीता की छवियां हैं। उन्होंने कहा, "भारतीय संस्कृति का प्रतीकात्मक चित्रण इसलिए है ताकि यह हमें मानव मूल्यों की याद दिलाता रहे। यही मानव मूल्य आज के भारत की नीतियों और निर्णयों की नींव हैं।"

प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा, "राष्ट्र प्रथम की भावना संविधान को आने वाली सदियों तक जीवित रखेगी।"

यह भी पढ़ें: Cyclone Fengal: तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा चक्रवात ‘फेंगल’, इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

Tags :
26/11 AttackBabasaheb AmbedkarIndia Constitution Day 2024mumbai 2611 terror attackspm modi on mumbai attacks
Next Article