Fire In Mall Game Zone in Rajkot: राजकोट के गेम जोन ने लील लीं कई जिंदगियां, बचाव कार्य अभी भी जारी...
Fire In Mall Game Zone in Rajkot: राजकोट। गुजरात के राजकोट में कालवड रोड पर स्थित टीआरपी मॉल के गेम जोन में शनिवार शाम को भीषण आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि इस घटना में 12 बच्चों सहित 24 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, अभी तक कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। कई मतकों के शव आग से झुलस गए हैं, जिससे उनकी पहचान भी नहीं हो सकी है। आग लगने के समय पर गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और तीन घंटे में आग पर काबू पाया।
आग लगने से मची अफरा-तफरी
कई बच्चे अपने परिवार के साथ टीआरपी मॉल के गेम जोन में हमेशा की तरह खेलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अचानक आग लग गई (Fire In Mall Game Zone in Rajkot) और अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि 5 किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार देखने को मिला। गेम जोन में अभी तक लोगों के फंसे होने की आशंका है।
टीआरपी मॉल में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ से ज्यादा गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग बुझाना शुरू कर दिया। वहीं, ऐहतियात के तौर पर एंबुलेंस की 10 से अधिक गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और टीआरपी मॉल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाने में जुट गई। (Fire In Mall Game Zone in Rajkot)
सीएम ने घटना पर किया ट्वीट
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने 'X' पर ट्वीट कर कहा- राजकोट के गेम जोन में आग की घटना पर नगर निगम और प्रशासन को तुरंत बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। घायलों के इलाज का इंतजाम को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है। वहीं, जब इस आग कांड के बारे में स्थानीय विधायक रमेश टीलाणा से घटना के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने मामले को हल्के में लेकर हंस कर टाल दिया। अब विधायक के इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई है। विधायक के इस बयान पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। (Fire In Mall Game Zone in Rajkot)
यह भी पढ़े: राजस्थान में हीटवेव का कहर, अबतक प्रदेश में लू लगने से 9 की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पार