18th Lok Sabha Parliament Session: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, PM मोदी ने इमरजेंसी को बताया कलंक का दिन
18th Lok Sabha Parliament Session नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा का पहले सत्र आज से शुरू हो गया है। आज पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। लोकसभा के पहले सत्र को लेकर सरकार की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए खास रणनीति बनाई है।
ये भी पढ़ें: Banswara Political News : मंत्री दिलावर के DNA वाले बयान पर घमासान, कांग्रेस बोली- TSP एरिया में नहीं घुसने देंगे
ये भी पढ़ें: "आज लोग चलना सिखाने वाली उंगली को पहले काटते हैं..." आखिर वसुंधरा राजे ने तोड़ी चुप्पी...लेकिन किस पर साधा निशाना?
बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रौत का ऐलान- ऊंट पर बैठकर आऊंगा संसद
June 24, 2024 5:10 PM
Lok Sabha Parliament Session Live Update: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार, 25 जून को दूसरा दिन है। वहीं, राजस्थान के बांसवाड़ा से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP)से सांसद राजकुमार रोत ने कहा, "आदिवासी पहचान और राजस्थान की शान ऊंट पर बैठकर कल ( मंगलवार, 25 जून को) सुबह 10.30 बजे संसद पहुंचूंगा। दोपहर 1-2 बजे के मध्य 18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर शपथ ग्रहण करूंगा।"
स्पीकर चुनाव के लिए मंगलवार को INDI गठबंधन की बैठक
June 24, 2024 4:41 PM
Lok Sabha Parliament Session Live Update: 18वीं लोकसभा सत्र के पहले सत्र में आज ( सोमवार, 24 जून को) पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्रियों और सांसदों ने शपथ ली। वहीं, INDI गठबंधन में शामिल पार्टियों के सांसदों की मंगलवार, 25 जून को बैठक होने वाली है। इस बैठक में स्पीकर चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
संसद सत्र के पहले दिन कांग्रेस का वादा
June 24, 2024 4:36 PM
Lok Sabha Parliament Session Live Update: सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "आज संसद सत्र का पहला दिन था और आज का ये दिन कई मायनों में अलग था। आज विपक्ष के नेताओं ने संसद परिसर में संविधान दिखाकर ये साफ कर दिया कि ये देश संविधान से चलेगा। वहीं, जब सदन में शिक्षा मंत्री शपथ लेने आए तो सदन NEET-NEET के नारों से गूंज उठा। ये दोनों घटनाएं बताती हैं कि अब लोकतंत्र के मंदिर में किसी एक की मनमर्जी नहीं चलेगी। अब यहां जनता के मुद्दे उठाए जाएंगे। किसानों, युवाओं, मजदूरों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात होगी। ये सदन अब किसी के अहंकार का नहीं... बल्कि करोड़ों हिंदुस्तानियों की आशाओं और उम्मीदों का गवाह बनेगा। कांग्रेस का वादा है, हम आपकी आवाज सदन में उठाएंगे। हर कीमत पर संविधान और लोकतंत्र बचाएंगे।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने PM मोदी के बयान पर खड़े किए सवाल
June 24, 2024 3:40 PM
Lok Sabha Parliament Session Live Update: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी को कलंक का दिन बताया था। अब कांग्रेस ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में बात करके कब तक शासन करना चाहते हैं?"
धर्मेंद्र प्रधान के शपथ लेते समय विपक्षी दलों ने की नारेबाजी
June 24, 2024 3:30 PM
Lok Sabha Parliament Session Live Update: सत्र के पहले दिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के शपथ लेते ही विपक्षी दलों ने नीट यूजी एग्जाम 2024 में अनियमितता को लेकर जमकर नारेबाजी की। नीट परीक्षा में अनियमितता को लेकर विपक्ष दल सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में हैं।
कोई भी शक्ति भारत के संविधान को छू नहीं सकती- राहुल गांधी
June 24, 2024 2:30 PM
Lok Sabha Parliament Session Live Update: 18वीं लोकसभा के सत्र के पहले दिन संसद में संविधान की प्रतियां ले जाने के बारे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह संविधान पर जो हमला कर रहे हैं, वह हमें स्वीकार्य नहीं है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। इसलिए, INDI गठबंधन के नेताओं ने शपथ लेते समय संविधान को अपने साथ लिया है। कोई भी शक्ति भारत के संविधान को छू नहीं सकती है।"
सत्र के पहले दिन इन्होंने ली शपथ
June 24, 2024 12:55 PM
Lok Sabha Parliament Session Live Update: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के करनाल से BJP सांसद मनोहर लाल खट्टर को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही JDS के नेता एचडी कुमार स्वामी ने सांसद के तौर पर शपथ ली।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ली शपथ
June 24, 2024 11:17 AM
Lok Sabha Parliament Session Live Update: प्रोटेम स्पीकर भर्तहरि महताब ने लोकसभा के नेता और सांसद के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी को सदन के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही अन्य सांसदों को भी शपथ दिलाई जा रही है।
18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू
June 24, 2024 11:11 AM
Lok Sabha Parliament Session Live Update: 18वीं लोकसभा का पहला स्तर आज से शुरू हो गया है। संसद सत्र शुरू होने से पहले परिसर में INDI गठबंधन के सांसदों ने मार्च शुरू किया। मार्च के दौरान कई नेताओं ने संविधान की कॉपी ली हुई थी।
PM मोदी ने इमरजेंसी को बताया कलंक का दिन
June 24, 2024 10:59 AM
Lok Sabha Parliament Session Live Update: सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी को भी याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा, "कल 25 जून है। 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर लगे उस कलंक के 50 साल पूरे हो रहे हैं। भारत की नई पीढ़ी कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था। उस समय संविधान के हर हिस्से की धज्जियां उड़ा दी गई थीं। देश को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह दबा दिया गया था। देशवासी संकल्प लेंगे कि भारत में दोबारा कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके जो 50 साल पहले किया गया था। हम एक जीवंत लोकतंत्र का संकल्प लेंगे।"
हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं- PM मोदी
June 24, 2024 10:49 AM
Lok Sabha Parliament Session Live Update: 18वीं लोकसभा का पहला शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार नई संसद में शपथ समारोह हो रहा है। इससे पहले ये प्रक्रिया पुराने सदन में हुई करती थी। मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं। विकसित भारत के 2047 तक के लक्ष्य को लेकर संसद का सत्र शुरू हो रहा है। हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। सबके साथ लेकर संविधान की मर्यादाओं का पालन करना चाहते हैं। सदन में इस बार युवा सांसदों की संख्या अच्छी खासी है।"
भर्तृहरि महताब ने प्रोटेम स्पीकर पर की शपथ ली
June 24, 2024 10:35 AM
Lok Sabha Parliament Session Live Update: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद भर्तृहरि महताब ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ले ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।