राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Loksabha Election 2024 Ratlam Seat : कांग्रेस प्रत्याशी का नया ऑफर, कहा- दो पत्नी वालों को कांग्रेस देगी हर साल दो लाख रुपए

Loksabha Election 2024 Ratlam Seat रतलाम। मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के बयान से सूबे की सियासत में उबाल आ गया है। कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने मतदाताओं को अजीबो-गरीब ऑफर दिया...
10:31 AM May 10, 2024 IST | Ranjan Ravi

Loksabha Election 2024 Ratlam Seat रतलाम। मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के बयान से सूबे की सियासत में उबाल आ गया है। कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने मतदाताओं को अजीबो-गरीब ऑफर दिया है। कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि कांग्रेस  अगर सत्ता में आई तो जिनकी  दो पत्नियां होंगी उन्हे हर साल दो लाख रुपए मिलेंगे।

पांच बार से सांसद हैं भूरिया

कांतिलाल भूरिया के इस बयान के बाद एमपी की सियासत गर्म हो गई है। दरअसल, कांतिलाल भूरिया एमपी के रतलाम लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं और एकबार  फिर चुनावी मैदान में हैं। भूरिया यूपीए सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। कांतिलाल इस समय धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी सिलसिले में राज्य के सैलाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों को यह ऑफर दिया।

दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी भी थे मौजूद

बताते चलें कि एमपी के सैलाना में गुरूवार को  कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया था।  रैली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। इसी मौके पर भूरिया ने पहले कांग्रेस के घोषणा पत्र की बात की और कहा कि ‘‘हमारे मेनिफेस्टो में यह बात है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो हर गरीब के घर की एक महिला को एक लाख रुपए सालाना देगी। उन्होंने आगे कहा कि जिनकी दो पत्नियां हैं उन्हें दो लाख रुपए मिलेंगे। ’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भी किया समर्थन

हैरानी की बात है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कांतिलाल भूरिया की बात का समर्थन किया। जीतू पटवारी ने कहा कि “आपके भावी सांसद कांतिलाल भूरिया ने बहुत बड़ी घोषणा कर दी है। जिनकी दो पत्नियां होंगी, उनको डबल मिलेगा।’’ बताते चलें कि जीतू पटवारी ने हाल ही में इमरती देवी के खिलाफ गलत बयानी  की थी औऱ तब उनकी खूब किरकिरी हुई थी। अब इस बयान के बाद एकबार फिर वे भाजपा के निशाने पर आ गए हैं।

 कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या है ?

गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना शुरू करने का वादा किया  है। कांग्रेस ने कहा है कि गरीबी को कम करने के लिए हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। हालांकि जिन लोगों की दो पत्नियां हैं, उन्हें पैसे देने की कोई भी बात घोषणा पत्र में नहीं कही गई है।

ये भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: नेताजी पर भारी चुनाव की आचार संहिता !

ये भी पढ़ें : IFFCO Elections : इफको राजस्थान के निदेशक बने रामनिवास गढ़वाल, कहा- सुदूर क्षेत्रों  तक पहुंचाएंगे खाद-बीज

ये भी पढ़ें : RUHS VC Sudhir Bhandari Resign: अंग प्रत्यारोपण मामले में नया मोड़, राज्यपाल को सुधीर भंडारी ने सौंपा इस्तीफा..

Tags :
Congress ManifestoJitu Patwari StatementKanti Lal Bhuriya StatementLOKSABHA ELECTION 2024Ratlam Loksabha SeatRatlam News
Next Article