राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Election Commission Action On KCR: नियमों को लेकर चुनाव आयोग सख्त, अब पूर्व सीएम केसीआर पर 48 घंटे का प्रतिबंध...

01:45 AM May 02, 2024 IST | Bodhyani Sharma

Election Commission Action On KCR: देश भर में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनाव आयोग अपनी पैनी नज़र सभी उम्मीदवारों और प्रचार करने वाले नेताओं पर बनाए हुए है। लोकसभा चुनाव के 2 चरण का मतदान होने के बाद भी अभी 5 चरण बाकी है परंतु नेताओं के नियमों के चुनावी नियमों के उल्लंघन की घटनाएँ भी बार बार सामने आ रही है। चुनाव आयोग ने नियमों के उल्लंघन के चलते ही तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है।

काँग्रेस की शिकायत पर हुई कार्यवाही

चुनावी प्रचार के दौरान एक जनसभा में के चन्द्र शेखर राव, जो कि भारत राष्ट्र समिति यानि बीआरएस के प्रमुख भी हैं ने काँग्रेस को लेकर एक बयान दिया। इस बयान में कथित तौर पर काँग्रेस को लेकर के चंद्र शेखर राव ने अभद्र और आपत्तीजनक टिप्पणी की जिसके बाद स्थानीय काँग्रेस के उपाध्यक्ष जी निरंजन ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत दर्ज कारवाई। इसके बाद चुनाव आयोग ने जांच की और रिपोर्ट आने की बाद इस पर एक्शन लेते हुए केसीआर को 48 घंटों के लिए चुनाव प्रचार से बैन कर दिया।

कब से कब तक केसीआर नहीं कर पाएंगे प्रचार

लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान काँग्रेस को लेकर दिये अपने बयान के बाद केसीआर पर 1 मई रात 8 बजे से लेकर अगले 48 घंटों के लिए चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध चुनाव आयोग ने लगाया है। हालांकि केसीआर ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि स्थानीय भाषा तेलगु में दिये मेरे बयान को काँग्रेस ने अंग्रेजी भाषा में परिवर्तन कर उसका गलत मतलब निकाला और उसे चुनाव आयोग को तोड़ मरोड़ कर पेश किया। केसीआर के कहे अनुसार चुनाव आयोग के जिस अधिकारी ने जांच की वो तेलगु भाषा नहीं जानते हैं और काँग्रेस ने इसमें बदलाव कर उनके तेलगु भाषा के शब्दों को अंग्रेजी में बादल कर रिपोर्ट बनाई है।

चुनाव आयोग ने ये कहा...

चुनाव आयोग ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, "भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 और इस संबंध में सक्षम अन्य सभी शक्तियों के तहत, बीआरएस के प्रमुख केसीआर को किसी भी सार्वजनिक बैठक, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियां, शो और साक्षात्कार आयोजित करने से 1 मई 2024 से लेकर आगामी 48 घंटों के लिए प्रतिबंधित करता है।"

ये भी पढ़ें : Transgenders perform havan for Modi's hat trick: पीएम मोदी की हैट्रिक के लिए ट्रांसजेडर्स ने किया हवन, त्रेतायुग से कनेक्शन !

ये भी पढ़ें : Prajwal Revanna: यौन उत्पीड़न मामले में बढ़ीं प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें, एसआईटी ने जारी किया नोटिस, जाने मामला

ये भी पढ़ें : BCCI Action On Harshit Rana: हर्षित राणा को BCCI ने क्यों किया बैन, वजह जान लीजिए...

Tags :
Action On KCRElection CommissionElection Commission ActionElection Commission Action On KCRElection Commission of Indiaformer telangana cm kcrKCR
Next Article