राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Amit Shah Fake Video: फेक वीडियो पर अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, गुजरात से जिग्नेश मेवाणी का करीबी गिरफ्तार

Amit Shah Fake Video गुवाहाटी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फेक वीडियो मामले में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अपने फेक वीडियो को लेकर वे खासे हमलावर रहे। विपक्ष को घोषणापत्र पर चुनाव लड़ना चाहिए ना कि फेक वीडियो पर।
08:00 PM Apr 30, 2024 IST | Sandy

Amit Shah on Fake Video targeted Rahul Gandhi : गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुवाहाटी में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस संदर्भ में (In this context) अपने फेक वीडियो (Amit Shah Fake Video) को लेकर वे खासे हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनका फेक वीडियो बनाया है। इसी दौरान (at the same time) मंगलवार को गुजरात पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें एक आदमी जिग्नेश मेवाणी का करीबी बताया जाता है।

इस संदर्भ में (In this context) गुवाहाटी में अपनी प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को घोषणापत्र पर चुनाव लड़ना चाहिए न कि फर्जी वीडियो पर। कांग्रेस (Congress) बताए कि ऐसा उन्होंने क्यों किया। शाह ने कहा कि कांग्रेस में निचले स्तर की राजनीति चल रही है। यह सब कुछ राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रहा है।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी झूठ फैलाकर जनता के बीच में भ्रांति फैलाना चाहती है। बीजेपी का कहना है कि पार्टी एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की समर्थक है। साथ ही हमेशा इसके संरक्षक की भूमिका निभाएगी। इस संदर्भ में (In this context) अमित शाह (Amit Shah Fake Video)  ने कहा कि कांग्रेस ने संयुक्त आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को रिजर्वेशन दिया।

इसके चलते ओबीसी का आरक्षण कट गया। धर्म के आधार पर आरक्षण गैर-संवैधानिक है। हम धर्म के आधार पर लादे गए आरक्षण को खत्म करेंगे। साथ ही एससी, एसटी और ओबीसी के आधार पर न्याय दिलाएंगे। अब फेक वीडियो वायरल कर फर्जी जनसमर्थन हासिल करने की कोशिश ठीक नहीं।

भारत की राजनीति में किसी प्रमुख दल ने कभी ऐसा नहीं किया। इस संदर्भ में (In this context) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को जानकारी दी। बताया कि उसने शाह के एक फेक वीडियो के संदर्भ में (In this context) कार्रवाई की है। इसमें आरक्षण पर उनके रुख को गलत बताया गया है।

यह भी पढ़ेंLok Sabha Election 2024 Amethi Seat राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव, कल भर सकते हैं नामांकन पर्चा, आज शाम को होगा ऐलान

BJP ने मूल वीडियो किया पोस्ट

उधर, इस संदर्भ में (In this context) केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया एक्स पर गृहमंत्री के मूल और संपादित वीडियो (Amit Shah on Fake Video) को साझा किया। इसमें उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करना लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है। हालांकि (However) दिल्ली पुलिस की कार्रवाई बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के बयान के एक दिन बाद आई है। अमित मालवीय ने कहा था कि तेलंगाना कांग्रेस विंग अमित शाह का एक संपादित वीडियो फैला रहा है।

गुजरात से जिग्नेश मेवाणी का करीबी गिरफ्तार

इस संदर्भ में अमित शाह फेक वीडियो (Amit Shah Fake Video) मामले में अहमदाबाद साइबर क्राइम टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी सतीश वंसोला व आर.बी बारिया आप और कांग्रेस नेता के करीबी माने जाते हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने भी अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि वह किसी भी फेक चीज का समर्थन नहीं करते हैं।

बीजेपी का आईटी सेल फर्जी खबर चलाता है। एक मई को पीएम नरेंद्र मोदी की सभा है। इसका मैसेज सही नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दलितों को दबाने की कोशिश हो रही है। कहा, ‘सतीश वंसोला हमारे भाई जैसे हैं। इसलिए (Therefore) वह जान कर गलत कदम नहीं उठा सकते हैं। उनकी नियत गलत नहीं है।’

यह भी पढ़ें : Amit Shah Fake video case अमित शाह के फेक वीडियो मामले में बड़ा एक्शन, झारखंड कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर लगी रोक

'दो सभाओं के वीडियो एडिट कर खास एजेंडे के तहत किया वायरल' 

इसके अलावा (Apart from this) पकड़े गए दोनों आरोपियों में सतीश वंसोला कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी का क्षेत्रीय कार्यालय संभालता है। इसके अलावा (Apart from this) आर.बी बारीया आम आदमी पार्टी के दाहोद जिले का प्रमुख है। आरोप है कि इन्होंने अमित शाह की दो सभाओं के वीडियो एडिट कर इसे वायरल किया।

वहीं, डीसीपी लवीना सिन्हा जोन-1 अहमदाबाद ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अमित शाह (Amit Shah Fake Video) का फेक वीडियो दो फेसबुक प्रोफाइल पर साझा किया गया। आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा (Apart from this) जांच में पता चला कि एक फेसबुक प्रोफाइल सतीश वंसोला के नाम पर थी। दूसरी प्रोफाइल आरबी बारिया के नाम से थी। बताया कि उन्होंने दोनों आरोपियों को 29 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में (In this context) जांच जारी है।

 

ये भी पढ़ें : Election Commission Action On KCR: नियमों को लेकर चुनाव आयोग सख्त, अब पूर्व सीएम केसीआर पर 48 घंटे का प्रतिबंध...

ये भी पढ़ें :  Transgenders perform havan for Modi's hat trick: पीएम मोदी की हैट्रिक के लिए ट्रांसजेडर्स ने किया हवन, त्रेतायुग से कनेक्शन !

ये भी पढ़ें : Prajwal Revanna: यौन उत्पीड़न मामले में बढ़ीं प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें, एसआईटी ने जारी किया नोटिस, जाने मामला

Tags :
Amit ShahAmit Shah Guwahati press conferencefake video Amit shahMuslim reservationrahul gandhi
Next Article