Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी बुधवार को राजस्थान सरकार का बजट पेश कर रही है. भजनलाल सरकार के इस बजट में कई लोकलुभावन घोषणाओं की जगह इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाले ऐलान किए जा सकते हैं. वहीं बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस रहेगा. बता दें कि सरकार को आगे निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव करवाने हैं ऐसे में गांव और शहरों के विकास वाली घोषणाओं पर फोकस किया जा सकता है.
इसके अलावा बजट में नए जिलों के लिए फंड देने की घोषणा होगी और नए जिलों में दफ्तर से लेकर सभी तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर सैकड़ों करोड़ खर्च होंगे जिसके लिए फंड दिया जाएगा.
बता दें कि गहलोत राज के जिले खत्म करने के बाद यह भजनलाल सरकार का पहला बजट है और भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट है. इसके साथ ही राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) के बाद यह पहला 'ग्रीन थीम बजट' है जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित है.
यहां लाइव देखें राजस्थान का बजट -
किसानों को मिलेगा 25 हजार करोड़ का लोन
February 19, 2025 1:18 PM
दिया कुमारी ने ऐलान किया कि अगले साल 35 लाख से ज्यादा किसानों को 25 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली कर्ज दिया जाएगा जिसके लिए 738 करोड़ ब्याज अनुदान दिया जाएगा. वहीं दीर्धकालीन फसली कर्जों और गैर कृषि कर्जों पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा. इसके अलावा 2500 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सेवा सहकारी समितियां, जीएसएस खोली जाएंगी। नए 8 जिलों में क्रय विक्रय सहकारी संघ, केवीएसए खोले जाएंगे.
राजसथान में होगी एक हजार वेटनरी इंस्पेक्टर की भर्ती
February 19, 2025 12:48 PM
बजट में दिया कुमारी ने 100 वेटनरी डॉक्टर और 1000 वेटनरी इंस्पेक्टर की भर्ती की घोषणा की है. वहीं पशु बीमा योजना में पशुओं की संख्या को दोगुना करने की घोषणा. इसके अलावा पशुधन मुफ्त आरोग्य योजना में दवाइयां 138 से बढ़ाकर 200 करने की घोषणा की गई है. वहीं मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक योजना में 13 लाख लीटर दूध संकलन का टारगेट...1000 नए दूध संग्रहण केंद्र खोले जाएंगे और गौशालाओं में प्रति पशु अनुदान को 15 प्रतिशत बढ़ाकर 50 रुपए प्रति पशु करने की घोषणा की गई है.
हर विधानसभा में बनेगा जनसुनवाई केंद्र
February 19, 2025 12:28 PM
दिया कुमारी ने ऐलान किया कि प्रत्येक पंचायत पर अटल ज्ञान केंद्र बनाएंगे जहां पहले चरण में 3 हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले पंचायत केंद्रों पर यह केंद्र बनेंगे. वहीं डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी के तहत अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉन्स्टीट्यूशनल स्टडीज एंड रिसर्च की स्थापना होगी. इसके साथ ही जनता की समस्याओं का निराकरण के लिए 10 लाख रुपए से प्रत्येक विधानसभा में विधायक जनसुनवाई केंद्र बनेगा और 8 नए जिलों के लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
3500 करोड़ की लागत से बनेगा मां फंड
February 19, 2025 12:02 PM
दिया कुमारी ने 3500 करोड़ का मा फंड बनाने की घोषणा की है जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र में काम होंगे. वहीं 70 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना में नए पैकेज जोड़े जाएंगे और आयुष पैकेज भी जुड़ेंगे. इसके अलावा सभी जिला अस्पतालों में डायबिटिक क्लीलिक खुलेंगे और सभी पीएचसी पर डिजिटल एक्सरे मशीन लगेगी. वहीं कारीगरों की आंखों की फ्री जांच करके चश्मे दिए जाएंगे जिसके लिए 75 करोड़ की लागत से एक नई स्कीम शुरू होगी. वहीं फिट इंडिया की तर्ज पर फिट राजस्थान अभियान शुरू होगा जिसमें 50 करोड़ खर्च किए जाएंगे.
राजस्थान में एक साल में 1.25 लाख भर्तियां होंगी
February 19, 2025 11:52 AM
दिया कुमारी ने कहा कि - युवाओं के लिए प्रदेश में विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की जाएगी जहां इस योजना के अंतर्गत 2 करोड़ तक के लोन पर 8 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी और 5 लाख रुपए तक की मार्जिन मनी दी जाएगी जिसके लिए 150 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वहीं युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाई जाएगी. 500 करोड़ रुपए के विवेकानंद रोजगार सहायता कोष के गठन की घोषणा.
राज्य में बनेंगे 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे
February 19, 2025 11:35 AM
दिया कुमारी ने ऐलान किया कि - राज्य में 5 हजार करोड़ से ज्यादा से सड़क, ब्रिज का उन्नयन काम किया जाएगा और 2750 किमी से ज्यादा लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेंगे. वहीं बीओटी मॉडल पर 21 हजार किमी सड़कें 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएंगी. इसके अलावा हर विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से नॉन-पैचेबल सड़कों के काम करवाए जाएंगे.
जयपुर में मेट्रो के नए फेज का ऐलान
February 19, 2025 11:27 AM
दिया कुमारी ने कहा जयपुर का बीआरटीएस हटाया जाएगा और जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे. इसके अलावा रोडवेज को 500 नई बसें मिलेंगी और शहरी क्षेत्रों में भी 500 बसें मिलेंगी. वहीं जयपुर मेट्रो के सेकेंड फेज के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबावाड़ी, विद्याधर नगर तक काम किया जाएगा. वहीं जगतपुरा, वैशाली में मेट्रो के लिए सर्वे किया जाएगा.
2 लाख घरों में पेयजल के लिए 400 करोड़ देने की घोषणा
February 19, 2025 11:16 AM
दिया कुमारी ने कहा - जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने के लिए पीएम का धन्यवाद देती हूं और हमने एक साल में एक हजार 301 करोड़ रुपए के लागत के कार्यआदेश और 41 हजार करोड़ से ज्यादा के निविदा कार्यान्वित किए गए हैं. वहीं आने वाले समय में 2 लाख घरों में पेयजल के लिए 400 करोड़ से ज्यादा के कार्य कराए जाएंगे. इसके अलावा राज्य के लिए पेयजल के लिए तकनीकी कर्मचारियों का संविदा काडर बनाया जाएगा और 1050 नए पद बनाए जाएंगे.
हमनें जनघोषणा पत्र के 58 प्रतिशत काम पूरे किए - दिया कुमारी
February 19, 2025 11:15 AM
दिया कुमारी ने कहा - राम जल सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर उतारने का काम हमनें शुरू कर दिया है और राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत निवेशकों ने हमारी नीति में विश्वास दिखाते हुए 35 लाख करोड़ से ज्यादा के एमओयू पर साइन किए हैं जो हमारी सरकार के पहले साल में हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पिछली बजट घोषणा की 73 प्रतिशत पूरी हो गई है.