राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Winter Beauty Tips: सर्दियों में चेहरे पर चाहिए नेचुरल ग्लो, तो लगाएं ये तीन घरेलू फेस पैक

आज हम आपके लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप घर पर ही फेस पैक बनाकर सर्दी के मौसम में अपने चेहरे की खास देखभाल कर सकती हैं।
11:01 PM Jan 15, 2025 IST | Shiwani Singh

Winter Beauty Tips: सर्दियों में चेहरे की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इसकी वजह शुष्क हवाओं का चलना है। ऐसे मौसम में त्वचा की देखभाल करना एक बड़ी चुनौती है। रुखी, बेजान और डैमेज स्किन की देखभाल के लिए मार्केट में कई ब्यूटी प्रोडक्ट भी मिलते हैं, जो काफी महंगे होते हैं। कई बार इन ब्यूटी प्रोडक्ट का उल्टा असर भी देखेने को मिलता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप घर पर ही फेस पैक बनाकर सर्दी के मौसम में अपने चेहरे की खास देखभाल कर सकती हैं।

1. चावल का आटा और दही से बनाएं पेस पैक

सर्दी के मौसम में स्किन के डैमेज होने की खास वजह ठंडी और शुष्क हवाओं का चलना है। ये हवाएं चेहरे से नेचुरल ऑयल को खत्म कर देती हैं, जिसकी वजह से चेहरे की प्राकृतिक चमक फीकी पड़ जाती है। ऐसे में आप घर पर ही चावल का आटा और दही को मिलाकर एक फेस बना सकती हैं।

फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच चावल का आटा लें। फिर इसमें दो चम्मच दही मिलकार दोनों को अच्छे से मिला कर एक घोल तैयार कर लें। अब इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं। लगाने के बाद 15 से 20 मिनट तक इसे सूखने दें। जब यह सूख जाए तो गुनगुने पानी से अपना चेहरा साफ कर लें। हफ्ते में तीन बार इस पैक को लगाने से जल्दी ही रिजट लेखने को मिलेगा।

2. चावल का आट, ग्लिसरीन, शहद और दही का फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कोटरी लें। उसमें दो चम्मच चावल का आटा, 2 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और दो बूंदे ग्लिसरीन की डालें। सभी को अच्छे से मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। जब ये सुख जाए लगभग 15 से 20 बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो से तीन बार जरूर लगाए। कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा।

3. कॉफी और नारियल तेल फेस पैक

सर्दियों के मौसम में कॉफी और नारियल तेल से बना फेस पैक ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है। फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में आप 1 चम्मच कॉफी पाउडर लें। फिर उसमें एक चम्मच नारियल तेल डाले और दोनों को अच्छी तरह मिलाकर एक सॉफ्ट पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अच्छे से अपनी स्किन पर अप्लाई करें।  10 से 15 मिनट तक लगाने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी ले धो लें। इस फेस पैक को भी आप दो से तीन बार हफ्ते में इस्तेमाल कर सकी हैं।

ये भी पढ़ेंः

Tags :
homemade face packsinstant skin glow in winterwinter beauty tipswinter beauty tips newswinter homemade face packswinter skin glow tipsघरेलू फेस पैकघरेलू ब्यूटी टिप्ससर्दियों के लिए घरेलू फेस पैकसर्दियों में चेहरे की देखभालस्किन ग्लो फेस पैक
Next Article