राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tips For Using Contact Lenses :अगर कॉन्टैक्ट लेंस का करते हैं इस्तेमाल, तो इन बातों का रखें ध्यान वरना उठाना पड़ सकता है खामियाजा

Tips For Using Contact Lenses : आजकल कॉन्टैक्ट लेंस का चलन बढ़ गया है। कुछ लोग चश्मे के विकल्प में लेंस का उपयोग करते हैं, तो वहीं कुछ लोग आकर्षक दिखने के लिए कलरफुल लेंस का इस्तेमाल करने लगे हैं।...
04:45 PM Jul 25, 2024 IST | Jyoti Patel
Tips For Using Contact Lenses

Tips For Using Contact Lenses : आजकल कॉन्टैक्ट लेंस का चलन बढ़ गया है। कुछ लोग चश्मे के विकल्प में लेंस का उपयोग करते हैं, तो वहीं कुछ लोग आकर्षक दिखने के लिए कलरफुल लेंस का इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन कॉन्टैक्ट लेंस लगाना कभी-कभी परेशानी की वजह भी बन सकते हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को कॉन्टैक्ट लेंस के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। ठीक से लेंस नहीं पहने के कारण से उनकी आंखों का कॉर्निया डैमेज हो गया था। जिसके कारण उन्हें दिखना बंद हो गया था। आज हम आपको बताएँगे कि लेंस पहनते समय हमे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

कैसे होता है कॉन्टैक्ट लेंस से नुकसान

कॉर्निया को ऑक्सीजन की जरूरत होती है, अगर हम लंबे समय तक लेंस पहनकर रखते हैं ,तो इससे कॉर्निया को ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हो पाती है। इससे कॉर्नियल डैमेज की संभावना बढ़ जाती है। लेंस को साफ़ रखना चाहिए। आंखो के ड्राई होने के कारण कॉर्निया में जलन भी हो सकती है, जिससे कॉर्निया की सतह डैमेज हो सकती है। जिससे व्यक्ति को संक्रमण होने का खतरा हो सकता है।

लेंस पहनते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप लेंस का इस्तेमाल करते हैं, तो स्टोरेज केस को हर तीन महीने में बदलना चाहिए। लेंस पहनने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ़ करना चाहिए। लेंस को इस्तेमाल करने से पहले सॉल्यूशन से साफ करना नहीं भूले। ध्यान रहें कि लेंस हमेशा मेकअप करने से पहले पहनें। लेंस लगाने के बाद बार-बार आंखों को ना छुएं। लेंस सिर्फ 7 से 8 घंटे के लिए ही पहने।

लेंस पहनते समय नहीं करें ये गलतियां

कॉन्टैक्ट लेंस को कभी भी टैप वाटर से धोने की गलती नहीं करें। कभी भी अपने लेंस किसी के साथ शेयर नहीं करें। लेंस पहनकर कभी नहीं सोना चाहिए। पानी में जाने से पहले लेंस उतार देने चाहिए। अगर आपके लेंस वन टाइम यूज के लिए हैं, तो इसे दोबारा इस्तेमाल नहीं करें। ध्यान रहें बिना डॉक्टर की सलाह के खुद से लेंस न लें।

Tags :
contact lenses eye injury precautions"dos and donts of using contact lenseseye injuryhow to use contact lensejasmine bhasintips for contact lenses
Next Article