राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tips For Itching : खुजली से हो रहें हैं परेशान ? घर बैठे इन आसान तरीकों से पाएं इस समस्या छुटकारा

Tips For Itching : मौसम में बदलाव के कारण अक्सर स्किन से जुडी परेशानियां जैसे खुजली, एलर्जी आदि होने लगती हैं। कुछ लोगों को गर्मियों के मौसम में शरीर में खुजली की समस्या बढ़ जाती है, वहीं कुछ लोगों को...
01:22 PM Jul 26, 2024 IST | Jyoti Patel
Tips For Itching

Tips For Itching : मौसम में बदलाव के कारण अक्सर स्किन से जुडी परेशानियां जैसे खुजली, एलर्जी आदि होने लगती हैं। कुछ लोगों को गर्मियों के मौसम में शरीर में खुजली की समस्या बढ़ जाती है, वहीं कुछ लोगों को सर्दियों में रूखेपन के कारण इस परेशानी का सामना करना पड़ता है।

मौसम के अलावा भी शरीर में खुजली होने के कई कारण हो सकतें हैं, जैसे ड्राई स्किन, एलर्जी, किसी कीड़े के काट लेने से या त्वचा के संक्रमण होने से। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहें  हैं , जिनसे आप घर बैठ आपके शरीर में हो रही खुजली से निजात पा सकतें हैं।

नीम और तुलसी का लेप

नीम और तुलसी का लेप लगाने से खुजली में बहुत राहत मिलती हैं। नीम और तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जातें हैं, जो खुजली और जलन को कम करने में मदद करते हैं। इस लेप के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको नीम और तुलसी की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाना है। इसके बाद इस पेस्ट को खुजली वाले स्थान पर  लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें ,फिर इसे  गुनगुने पानी से धो लें, आपको इससे काफी राहत महसूस होगी।

हल्दी और चंदन का लेप

हल्दी और चंदन को त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है, इसे लगाने से स्किन पर ग्लो आता है। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इस लेप को बनाने के लिए सबसे पहले हल्दी और चंदन पाउडर को गुलाबजल के साथ मिक्स करके हल्का गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस लेप को खुजली वाली जगह कुछ देर के लिए लगाएं और फिर धो लें।

एलोवेरा और नीम

एलोवेरा स्किन और बालों के लिए काफी अच्छा होता है। एलोवेरा को त्वचा पर लगाने से जलन कम होती है, वहीं नीम एंटीबैक्टीरियल गुणों के साथ खुजली से आराम दिलाने का काम करता है। इसके लिए आपको एलोवेरा जेल और नीम पाउडर को मिलाकर पेस्ट बनाकर इसके पेस्ट को खुजली वालो जगह पर लगाना हैं और 15-20 मिनट बाद धो लें। आप  जलन को खुजली में तुरंत आराम महसूस करेंगें।

 

 

Tags :
aloe vera to get rid of itchingalovera and neem for itchinhome remedies for itchinghow to get rid of itchingitching treatment at homeneem for itchingturmeric for itching
Next Article