राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Relationship Tips: टूटते रिश्ते की पहचान होते है ये 3 संकेत, इन तरीकों से बचाएं अपना रिलेशनशिप

Relationship Tips: एक ​रिश्ते को छोटे पौधे के समान माना जाता है। जिस तरह (Relationship Tips) से एक छोटे पौधे को नियमित रूप से देखभाल, प्यार, पानी और धूप की जरूरत होती है। उसी तरह से रिश्ते को भी नियमित...
06:42 PM May 18, 2024 IST | Juhi Jha

Relationship Tips: एक ​रिश्ते को छोटे पौधे के समान माना जाता है। जिस तरह (Relationship Tips) से एक छोटे पौधे को नियमित रूप से देखभाल, प्यार, पानी और धूप की जरूरत होती है। उसी तरह से रिश्ते को भी नियमित रूप से प्यार, अपनापन, ध्यान और कम्यूनिकेशन की आवश्यकता होती है।

पार्टनर की तरफ से थोड़ी सी भी कमी एक अच्छे रिश्ते को भी खराब कर सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बातों के बारे में बताने जा रहे है जो एक बिखरते हुए रिश्ते की पहचान हो सकती है। कोई भी रिश्ता अचानक से खत्म नहीं होता है। इससे जुड़े लक्षण पहले से ही दिखने लगते है और इन लक्षणों को पहचान कर आप अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते है।

यह भी पढ़े:  Jaipur News: महज 10 दिन में हुआ 14 साल पुरानी शादी का अंत, भरण-पोषण के लिए पति ने दिए 3 करोड़ रुपए
इमोशनल अटैचमेंट का खत्म होना

जब दो लोग रिश्ते में रहने के दौरान एक दूसरे से प्यार, विश्वास, मन की बातें और प्रॉब्लम शेयर करते है तो उनके बीच इमोशनल अटैचमेंट बनता है। इससे रिश्ता ​समय के साथ ज्यादा मजबूत बनते जाता है। इसके बावजूद आपके रिश्ते के टूटने का पहला संकेत भी यह हो सकता है कि आप दोनों के बीच में इमोशनल स्पार्क खत्म हो गया हो। इसी तरह अगर आप दोनों के बीच हंसी-मजाक, मजेदार बातें और बातचीत करना मुश्किल हो गया है तो आपका रिश्ता काफी कमजोर हो सकता है।

हर बात पर लड़ाई

पार्टनर के बीच नोकझोंक होना आम बात है। एक्सपर्ट की मानें तो हर संबंध में थोड़ी बहुत लड़ाई होना जरूरी भी है। क्योंकि इसी से रिश्ता समय के साथ स्ट्रॉन्ग बनता है। लेकिन जरूरत से ज्यादा और हर बात पर लड़ाई और टकराव होना भी सही बात नहीं है।

कम्युनिकेशन की कमी का दूसरा पहलू एग्रेसिव कम्युनिकेशन होता है। जहां पर बातों से ज्यादा असहमति, एक-दूसरे से झगड़े और बहस बढ़ जाती है। इसी के चलते दोनों लोगों में गुस्सा पैदा हो सकता है। इसके अलावा यही गुस्सा आपसी प्यार, विश्वास और सम्मान को खत्म कर देता है।

​सेल्फिश होना

किसी भी रिश्ते को खराब करने में और सबसे बुरा एटीट्यूड सेल्फिश होना है। इसके अलावा अगर रिलेशनशिप में आप अपने पार्टनर और उसके लक्ष्यों को अहमियत देने की जगह खुद की चीजों को आगे रखते है। तो आपकी यह आदत बने बनाए रिश्ते को खराब और कड़वाहट ला सकती है। खुद के बारे में सोचना अच्छी बात है लेकिन हमेशा हर चीज में खुद को ही आगे रखना गलत बात है।

 

यह भी पढ़े: बिना इंटरनेट, कीपैड मोबाइल से कैसे करें UPI Payment...

यह भी पढ़े: जून में मंगल इन राशियों पर बरसाएंगे अपनी कृपा...

 

Tags :
3 signs indicate break relationshipbreak relationshipCouple Relationship TipsHappy Relationship TipsHealthy Relationship Tipsnew relationship tipsRelationshipRelationship TipsRelationship Tips for boysRelationship Tips for coupleRelationship tips for partnerRelationship tips newswhat is the sign of broken relationship
Next Article