राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Relationship Tips: कहीं आप गलत इंसान के साथ तो नहीं देख रहे अपना भविष्य? ऐसे करें चेक

Relationship Tips: जब दो लोग एक रिश्ते में जुड़ते है तो उस रिलेशन​ (Relationship Tips) को बनाएं रखने के लिए अपना 100 प्रतिशत देते हैं। कई बार महीनों तक रिलेशन में रहने के बावजूद उन्हें महसूस होता है कि वह...
02:49 PM May 23, 2024 IST | Juhi Jha

Relationship Tips: जब दो लोग एक रिश्ते में जुड़ते है तो उस रिलेशन​ (Relationship Tips) को बनाएं रखने के लिए अपना 100 प्रतिशत देते हैं। कई बार महीनों तक रिलेशन में रहने के बावजूद उन्हें महसूस होता है कि वह जिस पार्टनर को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं वह उनके लिए सही नहीं है। दरअसल, अक्सर एक रिश्ते को बनाए रखने के लिए लोग उन क​मियों या फिर बातों को अनदेखा कर देते हैं तो शायद उनके रिश्ते के​ लिए रेड फ्लैग हो सकती है।

इन बातों को अनदेखा कर आगे बढ़ने का अर्थ आने वाले जीवन में दुख-दर्द होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके रिश्ते के लिए खतरा यानी रेड फ्लैग हो सकतीं हैं। इससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि कहीं आप गलत इंसान के साथ अपना भविष्य तो नहीं देख रहे हैं।

आपकी बातों को अनदेखा करना

एक अच्छे और सफल रिश्ते की पहचान प्यार, समझ और एक दूसरे के प्रति सम्मान माना जाता है। अगर एक रिश्ते में रहने के दौरान आपका पार्टनर आपकी पसंद और नापसंद, किसी भी फैसले में आपकी राय नहीं लेता या फिर आसानी से आपकी बातों को अनदेखा कर रहा है तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आप एक गलत इंसान में अपना भविष्य देख रहीं हैं।

पार्टनर को कंट्रोल करना

किसी भी रिलेशन में थोड़ा जलन होना जरूरी माना जाता है। यह जलन बताता है कि आपका पार्टनर आपसे कितना प्यार करता है। हालांकि जब यह जलन हद से ज्यादा बढ़ने लगे तो उस रिलेशन को एक टॉक्सिक रिलेश​नशिप बनने में समय नहीं लगता। इस स्थिति में देखा गया है कि आपके पार्टनर आपके दोस्तों से मिलने-जुलने से लेकर आपके पहनावे तक पर कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं। इससे रिश्तों में कड़वाहट बढ़ जाती है।

पार्टनर को बदलने की कोशिश

पार्टनर को बिना कोई बदलाव के प्यार करना ही एक अच्छे रिश्ते की पहचान माना जाता है। प्यार में एक दूसरे के प्रति स्वीकृति जरूरी होती है। अगर आपका पार्टनर आपके व्यवहार से लेकर आपके पहनावे और पसंद-नापसंद तक को बदलने की कोशिश करता है तो यह किसी भी रिश्ते के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

यह भी पढ़े: DRDO Recruitment 2024: DRDO ने अपरेंटिस के 127 पदों पर निकालीं भर्तियां , 31 मई तक करें आवेदन

यह भी पढ़े: Sunny Leone Perform Live in Lucknow: इस दिन लखनऊ में लाइव परफॉर्म करेंगी सनी लियोनी, डीजे गर्ल बनकर मचाएंगी धूम

Tags :
Best Relationship Tipsbreak relationshipCouple Relationship TipsHealthy Relationship TipsHow To Recognize Red Flag In Relationshipnew relationship tipsnot ignore these things in relationshipRelationshipRelationship TipsRelationship Tips for boysRelationship Tips for coupleRelationship tips for partnerRelationship tips news
Next Article