राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Relationship Tips: इन तरीकों से जानें लड़की आपको पसंद करती है या नहीं

05:07 PM May 01, 2024 IST | Juhi Jha

Relationship Tips: माना जाता है कि लड़कियों को समझना मुश्किल ही नहीं (Relationship Tips) नामुमकिन है।लेकिन लड़कियों के लिए ऐसी धारणा बनाना बिल्कुल भी सही नहीं है। क्योंकि लड़कियां जिन्हें अपना मानती है या फिर जिससे प्यार करती है वह उनके लिए एक खुली किताब सी बन जाती है। लेकिन प्यार में धोखा और दिल टूटने के डर से अक्सर लड़कियां अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने से हिचकिचाती है।

इसलिए वह इंतजार करती है कि सामने से लड़का खुद अपनी फीलिंग्स को बयां करे और प्यार का इजहार कर सके। लेकिन ऐसी ही स्थिति कुछ लड़कों की भी होती है। क्योंकि लड़के कई बार समझ नहीं पाते कि लड़की उनसे प्यार करती है या ​सिर्फ दोस्त मानती है। अगर आपके मन भी ऐसी ही कोई उलझन चल रही है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है। जिससे आप आसानी से समझ सकते है कि आपकी दोस्त आपको पसंद करती है या नहीं:-

आई कॉन्टैक्ट बनाकर बात करना

जब हम किसी को पसंद करते है या फिर प्यार करते है तो उस व्यक्ति से आंखों में आंखें डालकर यानी आई कॉन्टैक्ट से बात करना पसंद करते है। ऐसे में लड़कियां बात करते समय आपको देखती रहेगी और जब आपकी नजरें, उनकी नजरों से टकराएंगी तब वह अपनी नजरें झुका लेगी। इनमें से कोई भी बात यानी प्रतिक्रिया के होने का मतलब यही है कि वो आपको पसंद करती है। वो

दूसरी लड़कियों से जलन और आपके पास रहना

अगर लड़की जानबूझकर आपके करीब रहने के लिए बहाने ढूंढती है या फिर आपके साथ टाइम स्पेंड करना, बैठ कर बातें करना और कहीं बैठे हुए आपका हाथ पकड़ती है तो यह एक संकेत है कि लड़की आपको पसंद करती है। इतना ही नहीं लड़कियां जिस पार्टनर को पसंद करती है उसे दूसरी लड़कियों के साथ देखना या बात करने भी जलन महसूस होती है और वह अपनी भावना कई बार गुस्सा करके व्यक्त करती है।

आपकी छोटी-बड़ी बातों का ख्याल रखना

लड़की जब किसी को पसंद करती है तो उसका जरूरत से ज्यादा ख्याल रखना पसंद करती है। उसकी पसंद,ना पसंद,काम से लेकर छोटी-बड़ी बातों को याद दिलाना। अपनी इन आदतों से वह उस व्यक्ति के लिए अपना प्यार जाहिर करती है। इसके अलावा वह जब भी उस व्यक्ति के साथ होती है जिससे वह पसंद करती है तो सारी परेशानी और चिंता वाली बातों को भूल जाती है। उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आने लगती है।

यह भी पढ़े: Assistant Professor Bharti 2024: इस राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर निकली वैकेंसी,15 मई तक कर सकते है आवेदन

यह भी पढ़े: Jamvant Cave in Porbandar: राम और कृष्ण दोनों से जुड़ी इस गुफा में हैं सैकड़ों शिवलिंग, एक बार जरूर करें दर्शन

Tags :
Couple Relationship TipsHappy Relationship TipsHealthy Relationship Tipsnew relationship tipsRelationship TipsRelationship Tips for boysRelationship Tips for couplethese things whether a girl likes you or not
Next Article