Relationship Tips: इस व्यवहार से समझे कि पार्टनर आपकी लाइफ को कर रहा है कंट्रोल
Relationship Tips: हर रिश्ते में प्यार,समझदारी,सम्मान,भावानात्मक जुड़ाव और विश्वास होना बेहद (Relationship Tips) जरूरी होता है। साथ ही समय के साथ ही हर छोटे बड़े रिश्ते में चाहे वह शादीशुदा कपल हो या फिर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड थोड़ी बहुत नोकझोंक तो होती ही है। जब हम किसी दूसरे व्यक्ति को अपना कर उसे प्यार करने लगते है तो उस पर आसानी से अपना हक समझने लगते है। लेकिन यह हक तब परेशानी का सबब बन जाता है जब दूसरा व्यक्ति उस हक को गलत इस्तेमाल करने लगे या फिर उस व्यक्ति के जिंदगी को कंट्रोल करने लगे।
धीरे-धीरे आपका यह हक दूसरे पार्टनर के लिए घुटन बन जाती है और वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगते है। जिसकी वजह से रिश्ता ज्यादा समय तक टिक भी नहीं पाता। ऐसा जरूरी नहीं है कि हमेशा आदमी ही औरतों को कंट्रोल करे। कई बार महिलाओं का स्वभाव भी ऐसा होता है कि वह धीरे धीरे अपने पति या पार्टनर की लाइफ में दखल देने लगती है और उसे कंट्रोल करने की कोशिश करने लगती है। आप हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप आसानी से समझ सकते है कि आपकी महिला पार्टनर आपको कहीं कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है या नहीं:-
हमेशा खुद को सही बताना
एक्सपर्ट की मानें तो जो महिलाएं अपने पार्टनर को कंट्रोल में रखना चाहती है वह आर्ग्युमेंट करने में काफी तेज होती है अर्थात किसी भी बात में गलती चाहे किसी की भी क्यों ना हो लेकिन वो कहीं ना कहीं अपने आप को सही साबित करके सामने वाले गलत साबित कर ही देती हे।
लड़ाई के दौरान आरोप लगाना
हर रिश्ते में लड़ाई झगड़ा होता है और एक्सपर्ट की मानें तो हर रिश्ते में थोड़ी बहुत नोकझोंक होना जरूरी भी है। क्योंकि यह अहसास दिलाता है कि दोनों के बीच अभी भी प्यार बरकरार है। लेकिन कई बार यह नोकझोंक बड़े विवाद में बदल जाती है। ऐसे में उन बातों को नजरअंदाज करना या यूं कहें कि रफा-दफा कर देना ही सही होता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर लड़ाई के दौरान पुरानी बातों को लेकर आप पर आरोप लगाने लगे या फिर हर जगह खुद को विक्टिम और सारी बातों का आरोप आप पर लगाने लगे तो यह भी एक संकेत हो सकता है।
हमेशा नजर बनाएं रखना
पार्टनर के साथ हर बात शेयर करना, आप कहां जा रहे है,किससे मिल रहे हो एक हेल्दी रिलेशन की पहचान माना जाता है। क्योंकि यह दोनों के बीच के प्यार और रिश्ते में मौजूद विश्वास को दर्शाता है। लेकिन आपके बताने के बावजूद आपका पार्टनर आप पर नजर बनाए रखे, ओवरप्रोटेक्टिव नेचर रखे तो यह सही बात नहीं है। यदि आपका अपने दोस्तों के बाहर जाना, उनके साथ समय बिताना या छुट्टी वाले दिन घर में न रहकर दूसरा कोई प्लान बनाने में आपके पार्टनर को समस्या होती है और इस पर आप दोनों के बीच लड़ाई होती है तो यह एक संकेत है कि आपका पार्टनर आपको कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़े: Parenting Tips: बच्चा जरूरत से ज्यादा करता है गुस्सा? तो अपनाएं ये टिप्स
.