राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Relationship Tips: कपल्स के बीच क्यों होती है लड़ाई? अब इन टिप्स की मदद से मिनटों में सुलझाएं प्रॉब्लम

Relationship Tips: हर रिश्ते में लड़ाई-झगड़ों का होना आम बात हैं और एक्सपर्ट (Relationship Tips) की मानें तो हर रिलेशनशिप थोड़ी बहुत नोंक-झोंक होना जरूरी भी है। क्योंकि इसी से रिश्ता मजबूत बनता हैं। लेकिन अपने पार्टनर के साथ लगातार...
05:53 PM May 14, 2024 IST | Juhi Jha

Relationship Tips: हर रिश्ते में लड़ाई-झगड़ों का होना आम बात हैं और एक्सपर्ट (Relationship Tips) की मानें तो हर रिलेशनशिप थोड़ी बहुत नोंक-झोंक होना जरूरी भी है। क्योंकि इसी से रिश्ता मजबूत बनता हैं। लेकिन अपने पार्टनर के साथ लगातार लड़ाई करना भी मानसिक तनाव का कारण बन सकता हैं और यही एक कारण आपके रिश्ते को आसानी से खत्म कर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि बिना मतलब के बहस और झगड़ों को जड़ से खत्म किया जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जिसे अपना कर आप आसानी से अपने बीच की प्रॉब्लम को खत्म कर सकते हैं।

हमेशा खुद को सही साबित ना करें

कुछ लोग लड़ाई के दौरान हमेशा खुद को सही साबित करने में लगे रहते हैं। लेकिन इस वजह दोनों के बीच मनमुटाव ज्यादा बढ़ जाता है। हो सकता है कि उस समय आप सही हों, लेकिन लड़ाई के दौरान खुद को सिर्फ सही साबित करना ही जरूरी नहीं होता। ऐसी परिस्थिति में आपको दोनों की स्थिति का समझने की जरूरत है। ऐसे में आप खुद को सही साबित करने की जगह लड़ाई के पीछे की वजह और उसे कैसे खत्म किया जाए उसके बारे में भी सोच है।

पार्टनर को दे स्पेस

कई बार कुछ लोग लड़ाई के तुंरत बाद ही पार्टनर से समझौता या सुलह करने लग जाते है। जिसकी वजह से बनती हुई बात भी बिगड़ने लगती है। क्योंकि गुस्से में दोनों में से कोई भी एक-दूसरे को गलत बोल सकता है और यह छोटी सी बात आपके पार्टनर को दुख पहुंचा सकती है। ऐसी स्थिति में लड़ाई सुलझाने की जल्दबाजी से अच्छा है कि आप दोनों एक दूसरे को थोड़ा स्पेस दे। जब दोनों का गुस्सा शांत हो जाए उसके बाद शांत दिमाग से बैठ कर बात करें।

एक-दूसरे को सुने

कई बार लड़ाई या बहस के दौरान सिर्फ बोलना ही नहीं बल्कि सुनना अच्छा होता है। क्योंकि इससे ना सिर्फ रिश्तों में सुधार होता है बल्कि लड़ाई रोकने में भी मदद मिलती है। एक रिश्ते में रहने के दौरान सिर्फ प्यार और अपनापन ही नहीं होता बल्कि एक दूसरे को समझना भी जरूरी होता है। अपने पार्टनर को सुने और उन्हें दिखाएं कि आप उनकी बातों को सुनने के साथ समझने का भी प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: IRCTC Vaishno Devi Package: गर्मियों की छुट्टियों के लिए IRCTC लाया वैष्णो देवी घूमने का बेस्ट प्लान, अब सिर्फ 9 हजार में करें माता के दर्शन

यह भी पढ़े:  Redmi 12 5G Offers: ऐमज़ॉन पर इतने सस्ते में मिल रहा है Redmi 12 5G, जाने ऑफर्स

Tags :
Couple Relationship Tipsfollow these tips and stop fightingHappy Relationship TipsHealthy Relationship Tipsnew relationship tipsRelationshipRelationship TipsRelationship Tips for boysRelationship Tips for coupleRelationship tips for partnersolve the problem of these tipsWhy do couples fight
Next Article