राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Parenting Tips: छोटी उम्र से ही अपने बच्चे को सिखाएं बच्चे को ये आदत, भविष्य में बनाएंगी जिम्मेदार

Parenting Tips: अगर छोटी उम्र से ही बच्चों को अच्छा माहौल​ मिल जाएं और उन्हें (Parenting Tips) अच्छी आदत और बातों के बारे में सिखाया जाएं तो बच्चों को ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी अच्छा होता है। छोटी...
05:15 PM Jun 03, 2024 IST | Juhi Jha

Parenting Tips: अगर छोटी उम्र से ही बच्चों को अच्छा माहौल​ मिल जाएं और उन्हें (Parenting Tips) अच्छी आदत और बातों के बारे में सिखाया जाएं तो बच्चों को ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी अच्छा होता है। छोटी उम्र से ही कुछ बच्चे दूसरे बच्चों की तुलना में अपने बातों, आदतों व व्यवहार की वजह से अलग नजर आने लगते है। लोग ऐसे बच्चों को समझदार व जिम्मेदार बच्चों की श्रेणी में गिनने लगते है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि छोटी उम्र से ही बच्चों को कौनसी बातें व आदते सिखानी चाहिए जिससे वह बढ़ती उम्र के साथ जिम्मेदार बनने के साथ ही समझदार बन सके। आज हम आपको कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बताने जा रहे है।

किसी भी काम को ना टालना

कई बार बच्चे आलस या किसी कारण से अपने कामों को टालने लगते है। ​जो धीरे-धीरे उनकी आदत बनने लग जाती है। हर काम को टालने से यह होता है कि कोई भी काम चाहे स्कूल का होमवर्क हो या फिर घर का काम समय पर नहीं हो खत्म नहीं होता। इसलिए अपने बच्चे को छोटी उम्र से ही किसी भी काम को समय पर पूरा करने की सीख दे और खुद भी उनके साथ उस काम को पूरा करने में मदद करें। इससे धीरे-धीरे ही सही लेकिन बच्चा अपने काम के प्रति जिम्मेदार बनने लगेगा।

टाइम मैनेजमेंट

जब भी बात टाइम मैनेजमेंट की आती है तो छोटे बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़े लोगों को भी इसमें कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन छोटे बच्चे को सही से टाइम मैनेजमेंट करना सिखाएं कि उन्हें ​कब खेलना है, कितनी देर खेलना है और कब पढ़ना है। एक्सपर्ट की मानें तो जिन बच्चों को इस बात का एहसास होता है कि उन्हें किस टाइम क्या काम करना है कितनी देर करना है। वह समय के साथ समझदार और जिम्मेदार बनते है। साथ ही उन्हें भविष्य में कभी टाइम मैनेजमेंट को लेकर परेशान नहीं होना पड़ता।

सक्रिय रहना

बड़े लोगों में सक्रिय यानी एक्टिव रहने के लिए एक्सरसाइज और वर्कआउट किया जाता है। लेकिन ये बातें बच्चों पर लागू नहीं होती है। उन्हें एक्टिव रखने के लिए उनकी पूरी दिनचर्या में फिजिकल एक्टिविटी और खेलने के​ लिए समय होना जरूरी होता है। माता-पिता को अपने बच्चे का पूरा शेड्यूल ऐसा बनाना चाहिए जिसमें वह फिजिकल एक्टिविटी जैसे साइक्लिंग, स्विमिंग, पेंटिग, गेम्स और डांस भी शामिल हो।

यह भी पढ़े: BECIL Recruitment 2024: BECIL में टेक्निकल असिस्टेंट समेत 403 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट

यह भी पढ़े: Raveena Tandon Viral Video: रवीना टंडन ने किया Fir दर्ज करवाने पर साफ़ इंकार, मारपीट मामले में मुंबई पुलिस का आया बयान

Tags :
CHILD PARENTING TIPSEFFECTIVE PARENTING TIPSfollow these easy parenting tipsGOOD PARENTING TIPSLIFESTYLE PARENTING TIPSParenting TipsParenting Tips for childParenting Tips newsTeach this habit to your childTrading Tips in Hindi
Next Article