राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Parenting Tips: 10 साल के बच्चे को जरूर बताएं ये बातें, मिलेगी अच्छी परवरिश

Parenting Tips: आज के समय में छोटे बच्चों की प​रवरिश माता-पिता (Parenting Tips) के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। एक समय था जब माता-पिता बच्चों के साथ सख्ती से पेश आते थे, लेकिन आज के समय में...
02:41 PM May 17, 2024 IST | Juhi Jha

Parenting Tips: आज के समय में छोटे बच्चों की प​रवरिश माता-पिता (Parenting Tips) के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। एक समय था जब माता-पिता बच्चों के साथ सख्ती से पेश आते थे, लेकिन आज के समय में अभिभावक इन तरीकों से दूर रहना ही पसंद करते है। जिसकी वजह से बच्चा समय के साथ ज्यादा जिद्दी और गुस्सैल बनता चला जाता है। अगर आप भी अपने बच्चे को इन आदतों से दूर रखना चाहते है तो उन्हें छोटी उम्र से ही कुछ बातों के बारे में जरूर सिखाएं। एक्सपर्ट की मानें तो 10 साल तक के बच्चों को अच्छी आदतों के साथ कुछ बातों के बारे में जरूर बताना चाहिए। क्योंकि इस उम्र के बच्चे बातों को जल्दी सीखते भी है और उन बातों को समझते भी है।

जिम्मेदारियों से कराएं अवगत

कई बार माता-पिता को लगता है कि उनका बच्चा नई जिम्मेदारियों को सीखनें के लिए अभी बहुत छोटा है। जिसकी वजह से वह अपने बच्चे को कोई भी काम नहीं करने देते। लेकिन यह आदत गलत है। अगर आप अपने बच्चे को छोटी उम्र से ही संस्कारी बनाना चाहते है ​तो उन्हें 10 साल की उम्र से ही नए काम और नई जिम्मेदारियां सौंपना शुरू करें। इसके ​लिए आप उन्हें घर से ही जुड़े छोटे-मोटे काम जैसे पौधों में पानी डालना, खुद का खुद से करने की कोशिश, किचन में हेल्प करवाना इत्यादि काम सौंप सकते है। इन आदतों की वजह से धीरे-धीरे ही सही लेकिन बच्चे को अपने कार्य और जिम्मेदारियों को अहसास होने लगेगा।

पैसे की अहमियत बताएं

बच्चों के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण पाठ माना जाता है। अपने बच्चे को इस बात का अहसास कराएं कि पैसे की क्या वैल्यू है और आप दोनों कितनी मेहनत के साथ पैसे कमा रहे है। उनके हाथों में थोड़े से पैसे दे। जिससे वह कम पैसों में ही मैनेज कैसे किया जाता है इन बातों के बारे में सीख पाएं।

नियम और अनुशासन में रहना सिखाएं

बढ़ती उम्र के साथ बच्चों को नियम और अनुशासन में रहने का पाठ अवश्य पढ़ाएं। छोटी सी उम्र में ही अनुशासन में रहने से बच्चे को आने वाले जीवन में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अनुशान में रहने से तात्पर्य है कि सुबह जल्दी उठने फायदे, रात में समय से सोना, बर्तन उठा कर रखना, दिन में दो बार ब्रश करना, खेलने का निश्चित समय और पढ़ाई का समय तय करना कई ऐसे ​नियम है जो आप अपने छोटी उम्र से ही बच्चे को सीखा सकते है।

यह भी पढ़े: J&K Bank Recruitment 2024: ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए बैंक में अप्रेंटिस के पदों पर निकली वैकेंसी, 28 मई तक करें आवेदन

यह भी पढ़े: Rakul Preet Singh shares Post: रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की भावुक पोस्ट, बनाया ‘दे दे प्यार दे’ के 5 साल पूरे होने का जश्न

Tags :
CHILD PARENTING TIPSEFFECTIVE PARENTING TIPSfollow these easy parenting tipsgood upbringing tipsLIFESTYLE PARENTING TIPSParenting TipsParenting Tips for childParenting Tips newsteach these things 10 year old childteach these things for good upbringing
Next Article