राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Parenting Tips: बच्चे के झूठ बोलने पर कभी ना करें ये काम वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

Parenting Tips: बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते जाते हैं, वैसे ही उनकी शरारतें (Parenting Tips) भी बढ़ती चली जातीं हैं। व​ह धीरे-धीरे नए कामों को करना, हर चीज को देखने और छूने की कोशिश करते हैं। अपनी इन्हीं प्यारभरी शरारतों की...
05:16 PM May 23, 2024 IST | Juhi Jha

Parenting Tips: बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते जाते हैं, वैसे ही उनकी शरारतें (Parenting Tips) भी बढ़ती चली जातीं हैं। व​ह धीरे-धीरे नए कामों को करना, हर चीज को देखने और छूने की कोशिश करते हैं। अपनी इन्हीं प्यारभरी शरारतों की वजह से कई बार उन्हें डांट भी खानी पड़ती है।

कई बार अपनी इन्हीं शरारतों को छुपाने के लिए वह झूठ का सहारा लेने लगते हैं। हालांकि यह धीरे-धीरे उनकी आदत भी बन सकती है। कई बार बच्चों के झूठ बोलने पर माता-पिता उन्हें डांटने, मारने और चिल्लाने लगते है। जो छोटे बच्चों के लिए सही नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बातों के बारे में बताने जा है जो आपके बच्चे के झूठ बोलने पर आपको कभी नहीं करना चाहिए। तो आइए जानते है क्या हैं वो काम —

बार-बार गलतियों को सही करना

अक्सर माता-पिता बच्चे के झूठ बोलने पर उनकी बातों या फिर गलतियों को सही करने लगते हैं। यह सही नहीं है। यहां पर बच्चों को करेक्ट करने की जगह उन्हें उन बातों से कनेक्ट करने की कोशिश करें। उनसे पूछें कि ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से उन्हें झूठ बोलने की जरूरत पड़ी। जब बच्चा आपके सवाल का जवाब दें तो उनकी बातों को ध्यान से सुनने के साथ समझने की कोशिश करें। उन्हें झूठ और सच पर लंबा चौड़ा भाषण देने कि जगह आप उन्हें इस बात का अहसास दिलाए कि उन्हें आपसे कभी भी झूठ बोलने की जरूरत नहीं है। आप हमेशा उनकी बातों को समझेंगे और उनके लिए एक सेफ स्पेस हैं।

गलतियों के लिए ब्लेम करना

जब भी आप बच्चों को उनकी गलतियों के लिए ब्लेम करने लगते है तो ऐसे में बच्चे आपसे दूर होने लगते है। ऐसी परिस्थिति में किसी भी गल​ती का ब्लेम ना लेने के चक्कर में बच्चे माता-पिता से डरने लगते है। इसकी वजह से वह सही काम भी डरते हुए ही करते है। अपने आपको गुड दिखाने के लिए माता-पिता से झूठ का सहारा लेने लगते है। इसलिए माता पिता को कभी भी बच्चों की उनकी गलतियों के लिए ब्लेम ना करके उन्हें उनकी गलतियों के बारे समझाना चाहिए कि उन्होंने क्या गलती की है और उसके क्या साइड इफेक्ट है।

झूठ बोलने पर गुस्सा करना और चिल्लाना

कई बार माता पिता बच्चों के झूठ बोलने पर सख्त व्यवहार अपनाने लगते है। इसकी वजह से वह कई बार उन पर गुस्सा और चिल्लाने लगते है। यहां पर माता-पिता उन बातों पर फोकस नहीं करते जिसकी वजह से बच्चे को झूठ बोलने की जरूरत पड़ी। ऐसी परिस्थिति में बच्चे के झूठ बोलने पर आपका रिएक्शन बहुत मायने रखता है। अगर आप गुस्से में बच्चे पर चिल्लाने लगते है तो निश्चित ही बच्चा आगे भी झूठ बोलेगा। ऐसे में आप बच्चे पर गुस्सा करने की जगह वह झूठ क्यों बोल रहा है इस बात पर ध्यान दें और उन बातों पर काम करने की कोशिश करें।

यह भी पढ़े: Relationship Tips: कहीं आप गलत इंसान के साथ तो नहीं देख रहे अपना भविष्य? ऐसे करें चेक

यह भी पढ़े: शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से इन राशियों को मिलेगा लाभ..

Tags :
child liesCHILD PARENTING TIPSEFFECTIVE PARENTING TIPSGOOD PARENTING TIPSLIFESTYLE PARENTING TIPSNever do this thingsParenting TipsParenting Tips for childParenting Tips news
Next Article