राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Parenting Tips: अपने बच्चे को जरूर सिखाएं ये 3 बातें, अच्छी शिक्षा के साथ सिखेंगे संस्कार

Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते है कि उनका बच्चा समय के साथ अच्छी बातें (Parenting Tips) और संस्कार सीखें और साथ ही अपनी जिम्मेदारियों को भी समझे। इसके लिए माता-पिता हर तरह के प्रयास करते है ताकि उनका बच्चा परिवार...
02:07 PM May 15, 2024 IST | Juhi Jha

Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते है कि उनका बच्चा समय के साथ अच्छी बातें (Parenting Tips) और संस्कार सीखें और साथ ही अपनी जिम्मेदारियों को भी समझे। इसके लिए माता-पिता हर तरह के प्रयास करते है ताकि उनका बच्चा परिवार में मिलजुलकर रह सके। बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए बच्चों को बचपन से ही कुछ खास बातें सिखाना जरूरी होती है। जिसमें परिवार का महत्व, अपनापन, बड़ों का सम्मान, संस्कृति और अच्छे संस्कार शामिल हो। इन चीजों को सिखाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है।

इन 3 बातों का रखें ख्याल:-

बच्चों को ना दे आदेश

किसी भी कार्य को करने के लिए या फिर बच्चे का क्या करना चाहिए और क्या नहीं इसके लिए उन्हें आदेश ना दें। बल्कि उन्हें सही और गलत चीजों के बीच में अंतर करना बताएं। साथ ही परिवार के प्रति उनकी क्या जिम्मेदारियां है, उन बातों व चीजों को उनके साथ में शेयर करें। आपकी इन बातों से बच्चा धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपनी जिम्मेदारियों को समझने लगेगा।

परिवार के साथ समय बिताएं

परिवार का महत्व और अपनापन समझाने के लिए आप कोशिश करें कि बच्चा ज्यादा से ज्यादा समय परिवार के साथ बिताएं। इसके लिए आप कहीं बाहर आउटिंग, इनडोर कैंपिंग या डिनर का प्लान बना सकते है। इसके अलावा हमेशा कोशिश करें कि रात में सब साथ में डिनर करें। उस समय आप अपनी बातें, फीलिंग्स शेयर करने के साथ ही हंसी, मजाक और मस्ती करें। ऐसा करने से घर में पॉजिटिव माहौल रहेगा और बच्चा आसानी से परिवार के बीच अपनेपन की भावना को महसूस करने लगेगा।

जताएं आप उनसे कितना प्यार करते है

कई बार माता-पिता दोनों की वर्किंग होते है और ऐसे में वह अपने बच्चे को पर्याप्त समय नहीं दे पाते। इस स्थिति में बच्चा धीरे-धीरे अपनी ही दुनिया में रहना पसंद करने लगता है। लेकिन यह गलत बात है। काम के साथ ही बच्चे के लिए समय निकाले और उनके साथ टाइम स्पेंड करें। उन्हें अहसास ​कराएं कि आप उनसे कितना प्यार करते है। जब भी बच्चा आपके पास आए आप उसे किस करके या फिर गले लगाकर इस बात का अहसास दिला सकते है। आपकी यह छोटी सी कोशिश बच्चे को आगे बढ़ने और कुछ नया सिखने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

यह भी पढ़े: AIIMS Recruitment 2024: एम्स में सीनियर रेजिडेंट के 97 पदों पर निकली भर्ती, 21 मई तक कर सकते है आवेदन

यह भी पढ़े: Turmeric Water Benefits: हल्दी पानी का सेवन शरीर में पित्त और कफ दोष को करता है संतुलित, जानें अन्य फायदे

यह भी पढ़े: HCL Mines Accident संसाधनों की कमी से हुई रेस्क्यू में देरी-बोले स्थानीय विधायक,सीएम-डिप्टी सीएम ने भी कही बड़ी बात

Tags :
CHILD PARENTING TIPSEFFECTIVE PARENTING TIPSGOOD PARENTING TIPShow to teach good manners to childrenLIFESTYLELIFESTYLE PARENTING TIPSParenting TipsParenting Tips for childParenting Tips newsteach these 3 good manners to your child
Next Article