Parenting Tips: पेरेंट्स की ये एक आदत बच्चे को कर सकती है आपसे दूर, जानें कैसे
Parenting Tips: आज के समय में बच्चे की परवरिश माता-पिता (Parenting Tips) के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है और यह चुनौती तब ज्यादा बढ़ जाती है जब माता-पिता दोनों वर्किंग हो। लेकिन इन सब के बाद भी पेरेंट्स अपने बच्चे को सारी सुख-सुविधा देने की कोशिश करते है। चाहे वह अच्छा स्कूल हो,कपड़ा हो,महंगे तोहफे हो या फिर उनकी जरूरतों की पूर्ति करना हो। माता पिता हमेशा अपनी तरफ से बेस्ट करने की कोशिश करते है। लेकिन आपकी बस एक आदत आपको आपके बच्चे से दूर कर सकती है और यह एक ऐसी आदत है जो आज के समय में अधिकतर पेरेंट्स करते ही है। तो आइए जानते है क्या है वो आदत और कैसे पाएं उस आदत से छुटकारा:-
मोबाइल की आदत बच्चे को कर सकती है दूर
आज के समय में मोबाइल हर व्यक्ति के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। छोटे बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े तक मोबाइल से प्रभावित है। आज छोटा-बड़ा हर काम मोबाइल से ही किया जाता है और काम के चक्कर में हम अधिकतर फोन में बिजी रहते है। ऐसे में जब बच्चे आपको अपनी तरफ ध्यान दिलाने की कोशिश करते है तो माता-पिता अक्सर बच्चों पर चिल्ला देते है। जिसकी वजह से बच्चे के मन में डर बैठने लगता है और फिर वह वापिस आपके पास आने से बचने की कोशिश करते रहते है। धीरे-धीरे ऐसी परिस्थिति में बच्चा में अपनी दुनिया में मस्त रहने लगता है और माता-पिता से उसकी दूरी बनने लगती है।
बच्चे को बिजी रखने के लिए मोबाइल की लत डालना
कई बार माता-पिता बच्चे को बिजी रखने के लिए उन्हें खेलने के लिए मोबाइल दे देते है और खुद दूसरे काम को निपटानें में लग जाते है। लेकिन आपके लिए यह सुविधा आने वाले समय में बर्बादी का कारण भी बन सकती है। क्योंकि कम उम्र में बच्चे को मोबाइल पकड़ा देने से बच्चे को मोबाइल का एडिक्शन होने लगता है। जिससे उन्हें मोबाइल, यूट्यूब, सोशल मीडिया और वीडियो गेम्स की लत सी पड़ जाती है। अगर आप ऐसे में अपने बिजी शेड्यूल से निकल कर बच्चे की निगरानी नहीं करते तो आने वाले समय में आपको इसे लेकर बड़ी समस्या पैदा हो सकती है। बच्चो में मोबाइल का एडिक्शन माता पिता से बच्चो को दूर करता चला जाता है।
ऐसे कर सकते है बचाव
हम सभी जानते है कि आज के समय में मोबाइल के बिना जीवन कठिन है और जाने अनजाने में ऐसी चीजें हो ही जाती है। इसमें सुधार के लिए आप अपने घर और बच्चे के लिए कुछ नियम बना सकते है। जैसे बच्चों के साथ समय बिताएं, उनकी बाते सुने और अपनी बातें व अनुभव उनके साथ में शेयर करे। उनके साथ में नई नई एक्टिविटी करे। कोशिश करे कि बच्चे के सामने मोबाइल का इस्तेमाल ना के बराबर करे और मोबाइल से जुड़े कामों को घर के बाहर ही खत्म करे। वीकेंड पर परिवार के साथ बाहर घूमने जाएं और घर के माहौल का अच्छा और खुशमिजाज रखने की कोशिश करें।
यह भी पढ़े: Relationship Tips: क्या आप भी रिलेशनशिप में आने की कर रहे जल्दबाजी? इन बातों से जानें समझे अपने दिल का हाल