Parenting Tips: अपने बच्चे के रहना है करीब, तो इन बातों का रखें खास ख्याल
Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते है कि उनका बच्चा बड़ा होकर अपने जीवन (Parenting Tips) में एक अच्छा और सफल इंसान बने। इसके लिए पेरेंट्स बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार,व्यवहार और बातें सीखाने लगते है। बच्चो को माता-पिता का आईना माना जाता है। बच्चो में अच्छे संस्कार माता-पिता की परवरिश को दर्शाती है।
लेकिन कई बार माता-पिता अपने कामों में इतना ज्यादा उलझ जाते है कि वह अपने बच्चे की हर चीज पर ध्यान नहीं दे पाते। लेकिन हमें यहां पर यह बात समझनी जरूरी है कि बच्चे पौधों की तरह होते है जिन्हें सही समय पर प्यार,अपनापन और परवरिश ना मिलने पर मुरझाने लगते है। अगर आप भी अपने बच्चे के भविष्य को संवारना चाहते है और उन्हें अच्छी परवरिश देना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार
कई बार माता-पिता बच्चों को उनकी गलतियों का अहसास दिलाने के लिए या फिर बातों को सीखानें के लिए उनके साथ सख्त व्यवहार करते है और उन्हें अपने करीब भी नहीं आने देते। ऐसे में धीरे-धीरे बच्चे माता-पिता से दूरी बनाने लगते है जो कि गलत बात है। अगर आप अपने बच्चे को अच्छे संस्कार देना चाहते है तो सबसे पहले अपने व्यवहार पर देना होगा। बच्चो के साथ जरूरत से ज्यादा सख्त व्यवहार उनके दिमाग पर बुरा असर डाल सकता है। उनके साथ फ्रेंडली नेचर रखे और उन्हें विश्वास दिलाए कि आप उनकी बात समझते है। बच्चे से बात करे और उनकी परेशानियां भी सुने।
प्यार और अपनापन का अहसास
कई बार माता पिता अपने कामों में इतना बिजी होते है कि बच्चों के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाते। लेकिन बच्चों को उनकी हर परिस्थिति में आप उनके साथ में है यह अहसास दिलाना बेहद जरूरी है क्योंकि यही अहसास उन्हें आपके पास रखने में मदद करेगा साथ ही उन्हें अहसास दिलाए कि आप उनसे कितना प्यार करते है। हर माता पिता अपने बच्चे से प्यार करते है लेकिन बच्चे को जाहिर नहीं करते। बच्चे के प्रति अपना प्यार जाहिर करने से रिश्ता मजबूत बनता है।
लक्ष्य के लिए प्रोत्साहित करें
अगर आप अपने बच्चे के लिए एक उज्जवल भविष्य का सपना देखते है तो इसके लिए सबसे पहले आगे आने वाली लाइफ को लेकर लक्ष्यों को निर्धारित करे। इससे बच्चे का अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण में मदद मिलेगी साथ ही अपने सपने और बातों को कभी भी बच्चो पर ना थोपे। क्योंकि हर बच्चे की रूचि और क्षमता अलग-अलग होती है। सबसे पहले अपने बच्चे की रूचियों और क्षमताओं के बारे में समझे और उन्हें सपोर्ट करें।
यह भी पढ़े: Akshaya Tritiya 2024 Shubh Yog: अक्षय तृतीया पर बनेंगे दो शुभ योग, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत