राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Parenting Tips for Child: बच्चा मानेगा आपकी बात, बस अपनाएं ये आसान से पेरेंटिंग टिप्स

04:48 PM May 02, 2024 IST | Juhi Jha

Parenting Tips for Child: अक्सर माता-पिता की अपने बच्चों को लेकर शिकायत (Parenting Tips for Child ) रहती है कि उनका बच्चा उनकी एक भी बात नहीं सुनता और बस अपनी मनमानी करता रहता है। इतना ही नहीं अपनी बात मनवानें के लिए चीखना-चिल्लाना,जिद्दी व्यवहार और गुस्सा करने लगता है। अगर आप भी अपने बच्चे के इस व्यवहार से परेशान है तो ​टेंशन ना लें। आज हम आपको इससे जुड़े कुछ ऐसे पेरेंटिंग टिप्स बताने जा रहे है जिससे अपनाने के बाद ना बच्चा सिर्फ आपकी हर बात मानेगा, बल्कि बड़ो की इज्जत भी करने लगेगा।

प्यार से समझाएं अपनी बात:-

कई बार माता-पिता बच्चों  को सही रास्ता या फिर बातों को समझाने के लिए उनके साथ जरूरत से ज्यादा सख्ती से पेश आते है। जिसकी वजह से बच्चे अपनी मन की बातें अभिभावकों के साथ शेयर नहीं कर पाते। जिसकी वजह से बच्चा गुस्सैल और चिड़चिड़ा रहने लगता है। अगर आप भी अपने बच्चे को आदर्शवादी बनाना चाहती है तो इसके लिए सबसे पहले अपने व्यवहार में बदलाव लाए। बच्चों को कोई भी बात समझाने के लिए प्यार और शांति से काम ले। उन्हें बताए कि वह कहां पर गलत है और उनके इस व्यवहार से आपको बुरा लगा है। प्यार से समझाने से बच्चा आपकी बात जरूर समझता है।

 

अनुशासन में रहना:-

हर माता-पिता चाहते है कि उनका बच्चा अनुशासन में रहें और नियमों का पालन करें। इसके लिए सबसे पहले आपको ​अनुशासन में रहना होगा। बच्चे माता-पिता को देख कर ही ​सीखते है। घर में बच्चों के लिए कुछ नियम बनाएं और उन्हें छोटे-मोटे काम करने के लिए कहें। जैसे खुद का बिस्तर सही करना,बिखरे हुए खिलौनों को समेट कर रखना, खाने की प्लेट को सिंक में जाकर रखना,खेलने और पढ़ने का समय तय करना। कई ऐसे कार्य है जिसका समय निर्धारित करें। इससे धीरे-धीरे बच्चे को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास होने लगेगा।

इज्ज्त से पेश आना:-

कई बार माता-पिता की शिकायत होती है कि उनका बच्चा (Parenting Tips for Child ) बड़े लोगों की इज्जत नहीं करता। अगर आप चाहते है कि बच्चा दूसरे लोगों की इज्जत करे तो सबसे पहले आपको उनके साथ में इज्जत से पेश आना होगा। अगर बच्चा कही गलत काम करें, तो उसे प्यार से समझाएं। आप जैसा बच्चे के साथ व्यवहार और बात करेंगे बच्चा वही सीखता है और दूसरे लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करता है। इसलिए उन्हें कुछ भी सीखाने से पहले आपको पहले खुद पर वो चीजें खुद पर आजमाकर ​देखनी होगी।

यह भी पढ़े: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में चढ़ेगा गर्मी का पारा, 45 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, जानें मौसम का हाल

यह भी पढ़े: Relationship Tips: रिश्ते में चाहे कितना हो प्यार, लेकिन कभी ना करें इन 3 चीजों से समझौता

यह भी पढ़े: Shani Vakri 2024: जून में शनि की उल्टी चाल इन राशियों पर पड़ेगी भारी, बरतनीं होगी कड़ी सावधानी

Tags :
CHILD PARENTING TIPSEFFECTIVE PARENTING TIPSfollow these easy parenting tipsGOOD PARENTING TIPSLIFESTYLE PARENTING TIPSmake your child obedientmake your child smartParenting TipsParenting Tips for child
Next Article