Parenting Tips: बच्चा जरूरत से ज्यादा करता है गुस्सा? तो अपनाएं ये टिप्स
Parenting Tips: माता-पिता बच्चों को छोटी सी ही उम्र से अच्छी परवरिश, संस्कार, व्यवहार और बातें सिखाने (Parenting Tips) की कोशिश करने लगते हैं। हम सभी जानते है कि बच्चों को अच्छी परवरिश देना कोई आसान काम नहीं होता। इन सब के बावजूद माता-पिता अपनी तरफ से बच्चे की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ते। बच्चों के बड़े होने के साथ ही उनके आदतों और व्यवहार में भी बदलाव देखा जाता है। इसकी वजह से जिद्दी,गुस्सैल,गैर जिम्मेदाराना व्यवहार और दूसरे लोगों का अनादर करने लगते है।
जिसकी वजह से पेरेंट्स अक्सर बच्चों पर गुस्सा या चिल्ला देते है। कई बार माता-पिता की शिकायत रहती है कि उनका बच्चा अब काफी ज्यादा गुस्सा करने के साथ ही जिद्दी और चिड़चिड़ा रहने लगा है। अगर आप भी ऐसी परिस्थिति का सामना कर रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लेकर आए है जिसमें आपको बच्चे पर चिल्लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और बच्चे का गुस्सा करना भी कम हो जाएगा।
बच्चे पर ना करें गुस्सा
कई बार जब बच्चा गुस्सा करने लगता है तो माता पिता भी उन पर गुस्सा करने लगते है या फिर चिल्लाने लगते है। ऐसे में बच्चे में गुस्सा और ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में जब बच्चा किसी बात को लेकर गुस्सा कर रहा हो तो उसे पलट कर जवाब ना दे ना ही कोई रिएक्ट करे। आप अपने आप में धैर्य रखे और शांति से उन्हें सुने। ऐसे में आप उन्हें कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दे और जब बच्चे का गुस्सा शांत हो जाए तो उनके पास जाकर प्यार से उन्हें बताए कि उनका यह व्यवहार कितना गलत है और इसके क्या नुकसान है। साथ ही उन्हें ये भी समझाएं कि उनके ऐसे व्यवहार से दूसरे लोगों को कितना बुरा लगा है। आपके इस व्यवहार से बच्चा आपकी बात जरूर समझेगा।
सजा की जगह समझाए
कई बार माता पिता बच्चों के जिद्दी और गुस्सैल स्वभाव पर उनके साथ जरूरत से ज्यादा सख्त व्यवहार करते है और इसकी वजह से वह उन्हें सबक सिखाने के लिए सजा तक दे देते है। लेकिन आपके इस व्यवहार से बच्चा ओर ज्यादा जिद्दी और गुस्सैल बन जाएगा और धीरे धीरे उन्हें आपकी बातों से फर्क पड़ना भी बंद हो जाएगा। इससे आप दोनों के बीच में दूरियां भी बन जाएगी। ऐसी परिस्थिति में बच्चे को सजा देने से अच्छा है कि आप उन्हें कुछ समय अकेला छोड़ दे और बाद में उनकी गलतियों के बारे में बताए। बच्चे को ज्यादा से ज्यादा प्यार से समझाने की कोशिश करें।
कारणों का लगाए पता
कई बार माता पिता को लगता है कि बच्चा अपनी जिद्द पूरी करने के लिए गुस्सा कर रहा है। हां छोटी उम्र में कई बार बच्चे ऐसे करते है पर हर बार उनका एक जैसे व्यवहार के पीछे दूसरा कोई कारण भी हो सकता है। बच्चे के बढ़ते गुस्से की वजह को जानने की कोशिश करे। इसके लिए आप उनसे खुलकर बात करे। उनके साथ दोस्त जैसा व्यवहार करे। बच्चे को भरोसा दिलाए कि आप उनके साथ है और उनकी हर बातों को आप समझने की कोशिश करते है।