• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Death after eating raw meat कच्चा मांस खाना युवक को पड़ा भारी, गले में फंसा मीट का टुकड़ा, युवक की मौत

Death after eating raw meat Dungarpur डूंगरपुर। राजस्थान के एक गांव में बकरे का कच्चा मांस खाने से एक युवक की जान चली गई। युवक ने बकरा काटते समय बकरे के कलेजे का कच्चा पीस चबा लिया था। मांस का...
featured-img

Death after eating raw meat Dungarpur डूंगरपुर। राजस्थान के एक गांव में बकरे का कच्चा मांस खाने से एक युवक की जान चली गई। युवक ने बकरा काटते समय बकरे के कलेजे का कच्चा पीस चबा लिया था। मांस का टुकड़ा गले में अटकने से युवक की सांस रुक गई और अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।

बकरे का कच्चा मांस चबाने से हुई मौत

राजस्थान के डूंगरपुर में कच्चा मांस खाना एक युवक को बहुत भारी पड़ गया। घटना दोवड़ा थाना क्षेत्र के हडमतिया गांव की है जहां गांव के ही युवक रूपसी परमार की मौत कच्चा मांस खाने से हो गई। युवक मांस बेचने का काम करता था। मंगलवार की देर शाम बकरा काटने के दौरान उसने कच्चा मांस ही चबाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया है कि वह बकरे का कलेजा खाने लगा। अचानक मीट का टुकड़ा उसके गले में अटक गया। पहले तो उसे सांस लेने में दिक्कत हुई फिर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई।

शव का कराया गया पोस्टमार्टम

मांस का टुकड़ा अटकते ही युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। युवक के परिजन उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची दोवड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहले पोस्टमार्टम करवाया फिर शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए खाया कच्चा मांस

बताते चलें कि राजस्थान के डूंगरपुर के इलाके में लोगों के बीच यह बात फैल गई है कि बकरे का कलेजा बहुत पौष्टिक होता है। लोग कहते हैं कि इसमें विटामिन और मिनरल्स प्रचूर मात्रा में पाया जाता है। लोगों का कहना है कि बकरे का कच्चा कलेजा खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसी भ्रम में रूपसी परमार ने बकरे का कच्चा कलेजा खा लिया और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Fire in The Bus : बैतूल में ईवीएम और कर्मचारियों को ले जा रही बस में आग, तीन ईवीएम को पहुंचा नुकसान

यह भी पढ़ें : Leopard in Jaipur : तेंदुए के साथ घर में फंसीं महिलाएं, जयपुर के रिहायशी इलाके में मची दहशत

यह भी पढ़ें :Dungarpur News : आदिवासी इलाके में लूट मचा रखी है, माइनिंग अफसरों पर क्यों भड़के विधायक?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो