राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Couple Relationship Tips: पार्टनर से लड़ाई के बाद इन 2 गलतियों से बिगड़ सकती है आपकी बात, जानें कैसे

02:27 PM May 04, 2024 IST | Juhi Jha

Couple Relationship Tips: हर रिलेशनशिप में नोक-झोंक का होना आम बात है। एक्सपर्ट की मानें तो एक रिश्ते (Couple Relationship Tips) में थोड़ा-बहुत लड़ाई-झगड़ा होना जरूरी भी है, क्योंकि इससे दोनों के बीच का रिश्ता मजबूत बनता है। कई लोगों की आदत होती है कि वह झगड़े के बाद अपने पार्टनर के साथ बहुत जल्दी समझौता कर लेते हैं। लेकिन कई बार जल्दी सुलह करने के चक्कर में लोग कुछ ऐसी गलतियां भी कर देते है जिसके बाद उन्हें सिर्फ पछतावा होता है। आज हम आपको ऐसी ही 2 गलतियों के बारे में बताने जा रहे है जो अक्सर पार्टनर्स लड़ाई को जल्दी सुलझाने के समय करते है। तो आइए जानते है क्या है वो गलतियां:-

लड़ाई के बाद सुलह का ​दिखावा करना

कई बार लोग पार्टनर से लड़ाई के बाद जल्दी से चीजों को सुलझाने के बारे में सोचते है। वह उस समय तो नॉर्मल होकर लड़ाई को खत्म कर देते है। लेकिन उनके मन में वो बात कहीं ना कहीं दबी रह जाती है। अगर आप सच में अपने पार्टनर से लड़ाई खत्म कर शांति बनाए रखने का इरादा रखते है तो इसे सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बल्कि इस बात को अपने दिल से अपनाएं।

कई बार लड़ाई के दौरान दिल में दबी बातें जुबां पर आ जाती है, जिसकी वजह से नई बहस शुरू हो जाती है। ऐसी परिस्थिति से निपटने का सबसे आसान तरीका है कि उस लड़ाई में गलती किसी की भी उसे स्वीकार करें, माफी मांग कर आगे बढ़े। साथ ही चीजों और स्थिति को समझकर उस मामले को खत्म करने का प्रयास करें। जो लोग सिर्फ माफ करने का या लड़ाई खत्म का दिखावा करते है उनका रिलेशन ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता।

लड़ाई सुलझाने में ना करें जल्दबाजी

अगर आपके पार्टनर और आप के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया है तो उस विवाद को सुलझाने की जल्दबाजी कभी ना करें। ऐसी परिस्थिति में सबसे पहले अपने पार्टनर को शांत होने का मौका दें और सही समय आने पर अपने पार्टनर से बात करें। कई बार गुस्से में सही बात भी गलत लगने लगती है और विवाद ज्यादा बढ़ जाता है। लड़ाई के बाद आप दोनों एक दूसरे को कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दे। जब दोनों का गुस्सा व दिमाग शांत हो जाए तब आपस में बात कर चीजों को सुलझाने की कोशिश करें।

यह भी पढ़े: Ooty Flower Festival 2024: 17 मई से शुरू होगा ऊटी फ्लावर फेस्टिवल, जानें इसके बारे में सबकुछ

यह भी पढ़े: Parenting Tips for Child: बच्चा मानेगा आपकी बात, बस अपनाएं ये आसान से पेरेंटिंग टिप्स

यह भी पढ़े: इस योजना में होगी किसानों के नुकसानों की भरपाई, जानें कैसे

Tags :
Couple Relationship TipsHappy Relationship TipsHealthy Relationship TipsLIFESTYLELove affairnew relationship tipsRelationshipRelationship TipsRelationship Tips for coupleRelationship tips for partnerTips for Relationship
Next Article