• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kolkata Knight Riders Won IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार बना चैंपियन, सनराइजर्स हैदराबाद को मिली करारी शिकस्त

Kolkata Knight Riders Won IPL 2024 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही कोलकाता तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन की लिस्ट में शामिल...
featured-img

Kolkata Knight Riders Won IPL 2024 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही कोलकाता तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन की लिस्ट में शामिल हो गया है। इससे पहले कोलकाता साल 2012 और 2014 में चैंपियन बनी थी।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कैप्टन पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। हालांकि, उनका यह डिसीजन सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दूसरी टीम कोलकाता ने बैटिंग की और 10.3 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना डाले और मैच अपने नाम कर लिया।

शुरू से ही बना लिया था प्रेशर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के बेस्टमैन पर स्टार्टिंग से ही प्रेशर बनाए रखा। हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस ने सबसे अधिक 24 रन बनाए। इसके अलावा एडेन मार्कराम ने 20, नीतीश रेड्डी ने 13 और हेनरिक क्लासेन ने 16 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। (Kolkata Knight Riders Won IPL 2024 Final)

वहीं, केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने 2.3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क ने तीन ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके। हर्षित राणा ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा ने 24 और वरूण चक्रवर्ती ने 9 रन देकर 1-1 विकेट अपने नाम किया। बता दें कि टॉस हारने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि (Kolkata Knight Riders Won IPL 2024 Final) वे पहले गेंदबाजी करना चाहते थे।

कई दिग्गज टीमों को पछाड़कर फाइनल मैच केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये जबरदस्त मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। इसके बाद SRH टीम सिर्फ 114 रनों का छोटा टारगेट ही कोलकाता को दे पाई। वहीं, टारगेट का पीछा करके (Kolkata Knight Riders Won IPL 2024 Final) कोलकाता की टीम ने एक विकेट नुकसान पर 50 से अधिक रन बना लिए हैं।

टाइपटीम/खिलाड़ी

पुरस्कार राशि

विजेता

कोलकाता नाईट राइडर्स20 करोड़ रुपए
                  रनर-अपसनराइजर्स हैदराबाद

13 करोड़ रुपए

तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम

राजस्थान रॉयल्स7 करोड़ रुपए

चौथे स्थान पर रहने वाली टीम

         RCB

6.5 करोड़ रुपए

                  ऑरेंज कैपविराट कोहली (RCB)

15 लाख रुपए

पर्पल कैप

हर्षल पटेल (PBKS)

15 लाख रुपए

आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में तीसरी बार ऐसा हो रहा है जब यह फाइनल चेन्नई, मुंबई और आरसीबी के बिना खेला जा रहा है। लेकि क्या आप जानते हैं कि हैदराबाद की टीम के नाम आईपीएल इतिहास के फाइनल में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। वहीं सबसे कम स्कोर चेन्नई के नाम। (Kolkata Knight Riders Won IPL 2024 Final)

हैदराबाद के नाम सबसे बड़ा स्कोर

आईपीएल टूर्नामेंट में तो वैसे तो कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं लेकिन फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम ही है। साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर कुल 208 रन ठोके थे। इस मैच में टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 38 गेंद पर 69 रन ठोके थे। (Kolkata Knight Riders Won IPL 2024 Final)

वहीं, युवराज सिंह ने 38 और बेन कटिंग ने 39 रन ठोके थे. RCB की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 7 विकेट गंवाकर 200 रन बनाए थे और टीम 8 रन से हार गई थी। आरसीबी की तरफ से क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 76 और कप्तान विराट कोहली ने 54 रन ठोके थे। हैदराबाद की टीम ने शानदार परफॉर्मेंस करके मुकाबले को जीत आईपीएल 2016 के खिताब पर कब्जा कर लिया था।

चेन्नई के नाम सबसे कम स्कोर

आईपीएल फाइनल में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नाम है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बीच साल 2013 का फाइनल (Kolkata Knight Riders Won IPL 2024 Final) खेला गया था। इस फाइनल में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर कुल 148 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई थी। हैदराबाद के खिलाफ, कोलकाता नाइट राइडर्स हमेशा से ही मजबूत कंडीशन में रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए, जिसमें से केकेआर ने 18 मैच अपने नाम किए। वहीं, हैदराबाद को 9 मैचों में जीत मिली।

यह भी पढ़े: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, बाबर आजम को कमान

यह भी पढ़े: गेम जोन बना डेथ जोन, राजकोट के TRP मॉल में आग लगने से 32 लोगों की मौत...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो