राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IPL 2024 RR VS PBKS: PBKS के आगे ढेर हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी, पंजाब 5 विकेट से हासिल की जीत

IPL 2024 RR VS PBKS: आईपीएल का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जिसमें पंजाब की टीम ने शानदार (IPL 2024 RR VS...
12:46 AM May 16, 2024 IST | Bodhyani Sharma

IPL 2024 RR VS PBKS: आईपीएल का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जिसमें पंजाब की टीम ने शानदार (IPL 2024 RR VS PBKS) जीत हासिल की। पंजाब के लिए प्लेऑफ का दरवाजा अब बंद हो गया है क्योंकि वे राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से हार गए हैं जो पहले ही आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इस मैच में राजस्थान (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए और इस लक्ष्य को पंजाब की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और 5 विकेट से यह मैच जीत लिया। राजस्थान टीम की यह लगातार चौथी हार है, लेकिन वह 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।

राजस्थान रॉयल्स 144 पर ढेर

इस मैच में राजस्थान (IPL 2024 RR VS PBKS) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पंजाब किंग्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान को नौ विकेट पर 144 रन पर रोक दिया। राजस्थान के लिए कोई भी बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सका। राजस्थान के लिए फ़ैट रियान पराग ने 34 गेंदों पर 48 रन बनाए। पंजाब के लिए सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए। फिर अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया।

कप्तान सैम कुरेन का शानदार प्रदर्शन

दूसरी ओर, पंजाब के कप्तान सैम कुरेन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर जीत का स्वाद चखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शुरुआती झटकों के बाद पंजाब ने करन के 41 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन की मदद से जीत हासिल की। करण के अलावा रूसो और जितेश शर्मा 11 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए।

पंजाब अभी भी 10 अंकों के साथ नौवें स्थान पर

इस मैच के बाद राजस्थान की टीम अब 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार के साथ 16 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि पंजाब की टीम 13 मैचों में पांच जीत और आठ हार के साथ 10 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। राजस्थान का आखिरी मैच टेबल टॉपर्स कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ है, जबकि पंजाब का अब सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला है।

ये भी पढ़ें : Kota University News: खाली मटके लेकर कुलपति के दफ्तर पहुंचे प्यासे छात्र, कई मांगों को लेकर दिया वीसी को ज्ञापन...

Tags :
2024 आईपीएलIPLipl 2024ipl 2024 hindi newsIPL 2024 NEWSIPL 2024 RR VS PBKSIPL Headlinesipl hindi newsipl latest newsIPL2024RR VS PBKSआईपीएलआईपीएल 2024आईपीएल अपडेटआईपीएल खबरआईपीएल न्यूज़आईपीएल मैच
Next Article