राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IPL 2024 DC VS LSG: मैन ऑफ द मैच इशांत शर्मा और जीत गई दिल्ली कैप्टन्स...

IPL 2024 DC VS LSG: आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली (DC) और लखनऊ (LSG) के बीच मैच खेला गया। यह मैच प्लेऑफ के लिहाज से बेहद अहम मैच था और इस अहम मुकाबले में दिल्ली की टीम...
01:19 AM May 15, 2024 IST | Bodhyani Sharma

IPL 2024 DC VS LSG: आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली (DC) और लखनऊ (LSG) के बीच मैच खेला गया। यह मैच प्लेऑफ के लिहाज से बेहद अहम मैच था और इस अहम मुकाबले में दिल्ली की टीम को बेहद अहम जीत मिली। पंत की वापसी के बाद डीसी जीत की ओर अग्रसर। इस जीत के साथ, डीसी ने प्लेऑफ़ के लिए अपना रास्ता अभी भी खुला रखा है। दिल्ली (DC) की इस जीत के साथ ही राजस्थान (RR) प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हो गई है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 208 रन बनाए, वहीं लखनऊ की टीम 189 रन तक ही पहुंच सकी। इसके साथ ही दिल्ली ने शानदार 19 रनों से जीत हासिल कर ली।

केएल राहुल ने चुनी पहले गेंदबाजी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स (IPL 2024 DC VS LSG) के खिलाफ बेहद अहम मुकाबला खेलने उतरी। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होने के कारण टॉस जीतकर गेंदबाजी करना कोई गलत विकल्प नहीं था।

इसी मैदान पर 200 का स्कोर किया दोबारा पार

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने अपने विस्फोटक बल्लेबाज फैशर (IPL 2024 DC VS LSG) का विकेट बहुत जल्दी खो दिया। फ्रेशर शून्य के स्कोर पर अरशद खान का शिकार बने। इसके बाद युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और शाई होप ने विकेटों की कमान संभाली। अभिषेक ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया और 33 गेंदों में चार छक्कों और पांच चौकों की मदद से 58 रन बनाए। वहीं शाई होप ने भी 27 गेंदों में 38 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने भी आज अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने 23 गेंदों में 33 रन बनाए। इस पारी में पंत ने पांच चौके लगाए। लेकिन दिल्ली के लिए सबसे विस्फोटक बल्लेबाजी स्टब्स ने की। उन्होंने 25 गेंदों में 228 की स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए। नवी ने आज लखनऊ के लिए 2 त्वरित जीत हासिल की और अरशद खान और रवि बिश्नोई ने 1-1 जीत हासिल की।

दिल्ली के गेंदबाजों ने छुड़ाए लखनऊ के बल्लेबाजों के छक्के

दिल्ली के इस मैदान पर इस स्कोर का पीछा करना मुश्किल था लेकिन बल्लेबाजी के लिए मददगार इस पिच पर इस स्कोर का पीछा करना संभव है। लेकिन एलएसजी का बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर ऐसा करने में विफल रहा। डी कॉक, केएल राहुल, स्टोइनिस, दीपक हुडा कोई भी शीर्ष क्रम का खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सका। लेकिन फिर पूरन ने एलएसजी के डूबते स्कोर को एक बार फिर बचा लिया। उन्होंने 27 गेंदों में 225 की स्ट्राइक रेट से धुआंधार 61 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके लगाए। अंत में भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी अरशद खान ने अच्छी बल्लेबाजी की और 33 गेंदों पर 58 रन बनाए।

मैन ऑफ द मैच इशांत शर्मा

लेकिन आज के मैच के असली हीरो और मैन ऑफ द मैच इशांत शर्मा रहे। उन्होंने एलएसजी की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इशांत ने 34 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा दिल्ली के खलील अहमद, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और स्टब्स ने 1-1 विकेट लेकर एलएसजी को 189 पर रोक दिया। इसके साथ ही दिल्ली ने 19 रनों से जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें : Kolihan Copper Mines Khetri: नीमकाथाना की केसीसी खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से 1800 फीट...

Tags :
DC VS LSGDelhi Captains wonIPLIPL 2024 DC VS LSGipl 2024 hindi newsIPL 2024 NEWSIPL Headlinesipl latest newsIPL2024Man of the match Ishant Sharmaआईपीएल अपडेटआईपीएल खबरआईपीएल न्यूज़आईपीएल मैचइशांत शर्मा
Next Article