राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IPL 2024 RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस आज, दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला

02:41 PM May 04, 2024 IST | Surya Soni

IPL 2024 RCB vs GT: आईपीएल 2024 में शनिवार को दो बड़ी टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस (IPL 2024 RCB vs GT) के बीच 'करो या मरो' का मुकाबला होगा। बता दें आरसीबी फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद अभी कुछ समीकरण ऐसे हैं, जिनके चलते आरसीबी को अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। चलिए जानते हैं आज के मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां...

गेंदबाजों की खराब फॉर्म ने बढ़ाई आरसीबी की चिंता:

आईपीएल के सीजन में आरसीबी ने जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद आरसीबी की टीम कुछ मैचों में जीत के नजदीक पहुंचकर हार गई। अब ताज़ा स्थिति की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पायदान पर पहुंच गई है। इस सीजन में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम लगातार मैच हारती चली गई। बेंगलुरु की टीम के लिए इस सीजन में गेंदबाजों की खराब फॉर्म ने चिंता बढ़ा दी।

गुजरात के पास भी अंतिम मौका!

बता दें आरसीबी की तरह इस सीजन में गुजरात टाइटंस का भी ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला है। गुजरात टाइटंस की टीम अब तक खेले गए 10 मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर बनी हुई है। आज आरसीबी के खिलाफ होने वाला मुकाबला गुजरात की टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब सिर्फ एक हार से शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजमातुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा और संदीप वारियर।

ये भी पढ़ें: भारत के अलावा ये पांच टीमें भी कर चुकी हैं टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम की घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी...

ये भी पढ़ें: 2024 T20 Word Cup: इस बार टी20 वर्ल्ड कप में पिछली बार से कितनी बदली भारत की टीम...

Tags :
Cricket News In Hindiipl playing 11ipl today match playing 11 predictionrcb vs gt dream11 predictionRcb vs gt playing 11royal challengers bangalore vs gujarat titans iplroyal challengers bangalore vs gujarat titans play
Next Article