राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

USAID Funding Row: चुनावी फंडिंग विवाद के बीच ट्रम्प ने भारत पर लगाए आरोप, कहा- 'भारत हमसे भारी लाभ..'

USAID Funding Row: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने USAID द्वारा फंडिंग किए जाने के मुद्दे पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है।
02:07 PM Feb 23, 2025 IST | Ritu Shaw

USAID Funding Row: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में चुनावी प्रक्रिया के लिए कथित रूप से यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) द्वारा धन दिए जाने के मुद्दे पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत को इस पैसे की जरूरत नहीं है और अमेरिका को खुद अपनी चुनावी प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए।

ट्रंप ने कंजरवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) को संबोधित करते हुए कहा, "हम भारत की चुनावी प्रक्रिया में मदद के लिए 18 मिलियन डॉलर दे रहे हैं। आखिर क्यों? हमें खुद अपने चुनावों में सुधार लाना चाहिए। वोटर आईडी की व्यवस्था करनी चाहिए। हम भारत को चुनावी मदद के लिए पैसे क्यों दे रहे हैं? उन्हें इसकी जरूरत नहीं है।"

भारत पर ऊंचे शुल्क लगाने का भी आरोप

ट्रंप ने भारत पर ऊंचे आयात शुल्क लगाने का भी आरोप लगाया और कहा कि भारत अमेरिका से व्यापार में भारी लाभ कमा रहा है। उन्होंने कहा, "भारत दुनिया के सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है। अगर हम वहां कुछ बेचते हैं, तो वे 200 प्रतिशत तक शुल्क लगा देते हैं, और फिर भी हम उन्हें चुनावी प्रक्रिया के लिए पैसे दे रहे हैं।"

एस. जयशंकर की प्रतिक्रिया

ट्रंप के आरोपों के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि सरकार इन दावों की जांच कर रही है और यह एक "चिंताजनक" मामला है। उन्होंने कहा, "USAID को भारत में 'गुड फेथ' (अच्छे विश्वास) के आधार पर काम करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब अमेरिका से ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि कुछ गतिविधियां 'बैड फेथ' (गलत मंशा) के तहत की गईं। यह वाकई चिंताजनक है।"

जयशंकर ने आगे कहा, "सरकार इस मामले की पड़ताल कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। अगर इसमें कोई साजिश या गलत गतिविधि पाई जाती है, तो देश को यह जानने का अधिकार है कि इसके पीछे कौन लोग शामिल थे।"

ट्रंप ने पहले भी किया था दावा

ट्रंप ने इससे पहले वाशिंगटन में 'गवर्नर्स वर्किंग सेशन' के दौरान भी यह दावा किया था कि "भारत में मतदाता संख्या बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए गए हैं। लेकिन हमें खुद अपने देश में मतदाता संख्या बढ़ाने की जरूरत है।" अब इस मुद्दे पर भारत सरकार की ओर से आधिकारिक जांच शुरू किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Michael Wolff Book: एलन मस्क के मंच पर कूदने से डोनाल्ड ट्रंप हैरान, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की किताब में कई खुलासे

Tags :
Donald Trumpelections in IndiaS Jaishankartrump on indian electionsUSAID fundingUSAID Funding Rowvoter turnout
Next Article