राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Columbia University protests: कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों ने हैमिल्टन हॉल को कब्जे में लिया, पुलिस ने इमारत खाली कराई

07:44 PM May 01, 2024 IST | VN Misra

Columbia university protests: न्यूयॉर्क । गाजा पर इजरायल के युद्ध को लेकर विश्व स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जगह-जगह फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लोग विरोध कर रहे हैं। सोमवार देर रात न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में भी फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन (US Protest) हो रहे थे।

इजरायल-हमास युद्ध को लेकर विरोध-प्रदर्शन

इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध और गाजा (Israel Gaza War) में पैदा हो रहे मानवीय संकट से अमेरिका में विरोध-प्रदर्शन (US Protest) हो रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में प्रदर्शनकारी सोमवार देर रात कोलंबिया यूनिवर्सिटी में घुस गए। और यूनिवर्सिटी के हैमिल्टन हॉल को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में बिल्डिंग के गेट को फर्नीचर आदि से बंद कर दिया।

प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल बुलाना पड़ा

प्रो-फिलिस्तीन प्रदर्शन (US Protest)को देखते हुए विश्वविद्यालय के प्रशासन को पुलिस बल बुलाना पड़ा। इसके बाद मंगलवार देर रात यूनिवर्सिटी परिसर में भारी पुलिस बल पहुंची। करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोलंबिया विश्वविद्यालय में दाखिल हो गए। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी में कई जगह तोड़फोड़ की थी और खिड़कियों पर अखबार चिपका दिए थे, जिससे अंदर का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।

पुलिस ने हैमिल्टन हॉल खाली कराया
पुलिस टीम एक सीढ़ी वाले ट्रक से दूसरी मंजिल की खिड़की से होते हुए हैमिल्टन हॉल पहुंची। परिसर में अशांति के बीच पुलिस ने कब्जे वाली इमारत खाली कराई। और प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हथकड़ी लगे छात्रों को इमारत से बाहर वैन में ले गई। और बिल्डिंग को प्रदर्शनकारियों से आजाद करा लिया।
प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ भी की

प्रदर्शन को लेकर वहां के टीचर्स और छात्रों में गुस्सा था। विश्वविद्यालय के प्रशासन ने उन्हें कैंपस से टेंट हटाने और प्रदर्शन बंद करने के लिए 29 मई तक की डेडलाइन दी थी। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने हटने के बजाय यूनिवर्सिटी में कई जगह तोड़फोड़ की थी। जिससे विश्वविद्यालय के प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा।

प्रदर्शनकारियों ने बिल्डिंग पर कब्जा क्यों किया

जिन प्रदर्शनकारियों ने हैमिल्टन हॉल को कब्जे में लिया था, वो वहां के छात्र नहीं थे। प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन के विषय को वैश्विक स्तर पर उठाने के लिए बिल्डिंग पर कब्जा किया। गाजा में इजराइल के हमलों को रोकने के लिए लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। फिलिस्तीन की रिहाई की मांग को लेकर अमेरिका की यूनिवर्सिटीज में भी प्रदर्शन जारी हैं।

US के करीब 50 विश्वविद्यालयों में चल रहे प्रदर्शन

यह प्रदर्शन देशभर के करीब 50 विश्वविद्यालयों में चल रहे हैं। इस दौरान फिलिस्तीन समर्थक छात्र कैंपस में टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों के कब्जे के 20 घंटे बाद न्यूयॉर्क पुलिस यूनिवर्सिटी में दाखिल हो सकी। प्रोटेस्ट के बीच छात्र यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ करते दिख रहे थे । विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से देशभर की यूनिवर्सिटीज से कुल हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया ।

यह भी पढ़ें-Jamvant Cave in Porbandar: राम और कृष्ण दोनों से जुड़ी इस गुफा में हैं सैकड़ों शिवलिंग, एक बार जरूर करें दर्शन

युद्ध के समर्थक और विरोधियों के प्रदर्शन बढ़ रहे

अमेरिका में इजरायल-हमास युद्ध के समर्थक और विरोधियों के विरोध-प्रदर्शन लगातार बढ़ रहे हैं। जहां एक ओर पुलिस ने कोलंबिया विश्वविद्यालय पर छापा मारकर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं लॉस एंजिल्स में यूसीएलए परिसर में फिलिस्तीनी एकजुटता शिविर पर इजरायल के समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा भी हमला किया गया।

यह भी पढ़ें-Ceasefire talks with Hamas : यरूशलम। इजरायल-हमास युद्धविराम वार्ता : नेतन्याहू ने राफा आक्रमण की खाई कसम

यूनिवर्सिटी ने पुलिस से 17 मई तक कैंपस में रहने की अपील की

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों ने कई जगह तोड़फोड़ की, जिसके बाद प्रशासन को मजबूरन पुलिस को बुलाना पड़ा। हैमिल्टन हॉल पर कब्जे के करीब 20 घंटे बाद पुलिस यूनिवर्सिटी पहुंच पाई । इसके बाद पुलिस ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी और सिटी कॉलेज से करीब 100 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। यूनिवर्सिटी ने पुलिस टीम से 17 मई तक कैंपस में ही रहने की अपील की है।

Tags :
Columbia protestsHamilton HallIsrael Gaza WarUS Protest
Next Article