राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

US Election: डोनाल्ड ट्रम्प ने कमला हैरिस पर लगाए कैम्पेन आइडिया चुराने के आरोप

US Election: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। उससे पहले कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव प्रचार (US Election) में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच हैरिस के खिलाफ शनिवार को साहित्यिक चोरी और विचारों...
04:19 PM Aug 12, 2024 IST | Ritu Shaw

US Election: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। उससे पहले कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव प्रचार (US Election) में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच हैरिस के खिलाफ शनिवार को साहित्यिक चोरी और विचारों की चोरी के आरोप लगे है। दरअसल,उन्होंने लास वेगास में एक रैली कैम्पेन के दौरान "टिप्स पर कोई टैक्स नहीं" नीति का वादा किया। बस यहीं से उनपर कैम्पेन के आइडिया चोरी करने का आरोप लगने लगा। टिपिंग पर टैक्स को समाप्त करना डोनाल्ड ट्रम्प के चुनावी अभियान के वादे का हिस्सा रहा है। ऐसे में हैरिस इस वादे से रिपब्लिकन उम्मीदवार तुरंत गुस्से में आ गए और उनपर "राजनीतिक उद्देश्यों" की नकल करने का आरोप लगाया।

‘नो टैक्स ऑन टिप पॉलिसी’ क्या है?

दरअसल, अमेरिका में रेस्टोरेंट और होटल्स के अलावा कई टूरिस्ट जगहों पर सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए कर्मचारियों को लोगों से टिप मिलती है। इनमें रेस्टोरेंट में खाना परोसने वाले, टैक्सी ड्राइवर, बारटेंडर और हेयर स्टाइलिस्ट समेत कई लोग शामिल हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2018 में ऐसे कर्मचारियों ने टिप्स के जरिए करीब 6 हजार डॉलर की कमाई की। अमेरिकी नियम के मुताबिक ऐसे कर्मचारी अगर महीने में 20 डॉलर से अधिक टिप पाते हैं, तो उन्हें अपने मालिक और टैक्स अधिकारियों को जानकारी देनी होगी। मौजूदा कानून के मुताबिक टिप से मिलनी वाली रकम वेतन और टैक्स दोनों के अंतर्गत आती है। ऐसे में 'नो टैक्स ऑन टिप' की नीति का असर करीब 60 लाख कर्मचारियों को प्रभावित करेगी। यही वजह है कि हैरिस के इस वादे ने ट्रम्प को नराज कर दिया।

कमला हैरिस ने रैली में क्या कहा?

हैरिस ने कहा, ‘‘सभी से मेरा वादा है कि जब मैं राष्ट्रपति बनूंगी तो हम अमेरिका के कामकाजी परिवारों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। इसमें न्यूनतम वेतन बढ़ाना और सेवा तथा आतिथ्य कर्मचारियों को दिए जाने वाले टिप पर करों को खत्म करना शामिल है।’’

आग-बबूला हुए ट्रम्प

डोनाल्ड ट्रम्प ने हैरिस पर नाराजगी जताते हुए कहा, "कमला हैरिस, जिनका "हनीमून" पीरियड खत्म हो रहा है, और पोल में उनकी हार होने लगी है, उन्होंने मेरी नो टैक्स ऑन टिप्स पॉलिसी की नकल की है। फर्क यह है कि वह ऐसा नहीं करेंगी, वह इसे सिर्फ राजनीतिक उद्देश्यों के लिए चाहती हैं! यह ट्रम्प का विचार था - उनके पास कोई विचार नहीं है, वह सिर्फ मुझसे चोरी कर सकती हैं। याद रखें, कमला ने इतिहास में सबसे बड़ी कर वृद्धि का प्रस्ताव रखा है।"

हैरिस की "टिप्स पर कोई कर नहीं" प्रतिज्ञा स्थानीय पाक संघ के लिए एक संकेत थी, जो नेवादा में एक जोरदार रैली में ताकत के साथ मौजूद थी। लास वेगास अकेले हॉस्पिटालिटी क्षेत्र में 300,000 से अधिक श्रमिकों को रोजगार देता है, मुख्य रूप से होटल, कैसीनो और रेस्तरां में। जबकि हैरिस का वादा एक व्यापक एजेंडे का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन बढ़ाने और "वेतन चोरी" को रोकने का भी वादा किया था। ट्रम्प समर्थकों ने सवाल उठाया कि पिछले तीन वर्षों में उपराष्ट्रपति के रूप में उन्होंने इस पर नेतृत्व क्यों नहीं किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर #copycatkamala जैसे हैशटैग वायरल होने लगे।

यह भी पढ़ें: Bangladesh Violence: "उम्मीद मत खोना मैं जल्द ही वापस आऊंगी", शेख हसीना जल्द करेंगी बांग्लादेश में वापसी!

Tags :
Donald Trumpkamala harrisno tax on tipus electionUS presidential electionअमेरिका राष्ट्रपति चुनावकमला हैरिसकमला हैरिस पर ट्रंप का हमलाडोनाल्ड ट्रंपनो टैक्स ऑन टिप
Next Article