Malaysia Helicopters Crash: मलयेशिया में नौसेना के दो हेलीकॉप्टरों की टक्कर, 10 की दर्दनाक मौत, देखें वीडियो
Malaysia Helicopters Crash: मलेशिया में नौ सेना के दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह 9.32 बजे लुमुट नेवल बेस पर हुई है। यह टक्कर तब हुई जब हेलिकॉप्टर रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड के लिए अभ्यास कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लुमट नेवल बेस पर टक्कर दिखाई गई है।
नौसेना ने 10 मौत की पुष्टि की
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, नौसेना ने एक बयान में दुर्घटना में शामिल विमान में सवार सभी 10 सदस्यों की मौत की पुष्टि की है। सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत की पुष्टि कर दी गई थी। उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेजा गया है। यह हादसा तब हुआ, जब एक हेलीकॉप्टर का रोटर (पंखा) दूसरे हेलीकॉप्टर से टकरा गया और दोनों ही स्टेडियम के ग्राउंड में गिर गए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े: दूदू में 25 लाख घूस मांगने का मामला, कलेक्टर और पटवारी के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई
नौसेना का घटना पर बयान
मलेशियाई नौसेना ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा कि ये हेलिकॉप्टर नेवी की 90वीं वर्षगांठ पर तीन से पांच मई के बीच होने वाली सैन्य परेड की रिहर्सल कर रहे थे। उसी बीच एक दम से उडान के दौरान दो हेलीकॉप्टर टक्कराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में मारे गए लोग हेलिकॉप्टर में सवार क्रू मेंबर थे। शवों को शिनाख्त के लिए लुमुट एयरबेस हॉस्पिटल भेजा गया है।
यह भी पढ़े: दूदू में 25 लाख घूस मांगने का मामला, कलेक्टर और पटवारी के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई
क्रैश के बाद स्टेडियम में गिरे
इस हादसे में दो हेलीकॉप्टर की टक्कर हुई है। उसमें एम502-6 और एचओएम एम503-3 शामिल है। इस कड़ी में पहला हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद स्टेडियम की सीढ़ियों पर गिरा था। वहीं दूसरा हेलीकॉप्टर स्विमिंग पूल में जाकर गिरा था। नौसेना के बयान के अनुसार मंगलवार को रॉयल मलेशिया नौसेना परेड (Malaysia Helicopters Crash) की रिहर्सल चल रही थी। ये हेलीकॉप्टर सुबह 9.32 बजे पश्चिमी राज्य पेराक में आपस में टकरा गए।