• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Turkey halts trade with Israel: गाजा संकट को लेकर तुर्की ने इजराइल से व्यापारिक गतिविधियां रोकी

featured-img

Turkey halts trade with Israel: अंकारा । तुर्की ने गाजा में जारी मानवीय संकट को लेकर कड़ा कदम उठाया है। गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजराइल लगातार आक्रमण कर रहा है। इस कारण तुर्की ने गाजा पट्टी में युद्धविराम तक इजराइल के साथ हर तरह के व्यापार को रोक दिया है। तुर्की ने इजराइल के साथ आयात निर्यात और सभी तरह के लेन देन को बंद कर दिया है।

तुर्की ने इजराइल के साथ व्यापारिक गतिविधियां रोकीं

तुर्की व्यापार मंत्रालय ने कहा कि इज़राइल से निर्यात और आयात को रोक दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि जब तक इज़राइल सरकार गाजा को जरुरी मानवीय सहायता के लिए अनुमति नहीं देती तब तक तुर्की इस रोक को सख्ती से लागू करेगा । बता दें कि इज़राइल के विदेश मंत्री ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन पर बंदरगाहों से इज़राइल के आयात और निर्यात में बाधा डालकर समझौतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। इसके बाद तुर्की ने सख्त रुख अख्तियार किया।

गाजा में युद्धविराम तक रोक को जारी रखने का निर्णय

गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजराइल के लगातार आक्रमण  के कारण तुर्की ने इजराइल के साथ सभी व्यापारिक गतिविधियां रोक दी हैं। ये जानकारी तुर्की व्यापार मंत्रालय की ओर से जारी की गई । पिछले महीने तुर्की ने इज़राइल की एक निर्यात श्रृंखला पर प्रतिबंध लगाया था। और गाजा में युद्धविराम तक इसे जारी रखने का निर्णय भी लिया था। तुर्की ने कहा है कि इज़राइल द्वारा किए जा रहे नरसंहार, विनाश और तबाही की वजह से यह फैसला लिया गया ।

इज़राइल के 54 प्रोडक्ट ग्रुप का निर्यात प्रतिबंधित

एक बयान में तुर्की ने कहा कि अंकारा ने पहले अप्रैल में इज़राइल के 54 प्रोडक्ट ग्रुप के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया था। एक  रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की ने कहा है कि इज़राइल द्वारा की जा रही नरसंहार, मानवीय तबाही और भौतिक विनाश की वजह से यह फैसला लिया गया है। तुर्की ने इजरायल सरकार पर अंतर्राष्ट्रीय युद्धविराम के प्रयासों को अनदेखा करने का आरोप भी लगाया।

यह भी पढ़ें-Israel Hamas War: UN में भारत ने आतंकवाद का विरोध किया, टू स्टेट सॉल्यूशन का किया समर्थन, कहा बंधकों को रिहा करे हमास

तुर्की ने कहा कि मानवीय त्रासदी को लेकर उठाया कदम

मंत्रालय ने कहा, इजरायली सरकार का आक्रामक व्यवहार जारी रखने की वजह से फिलिस्तीन में मानवीय त्रासदी बदतर हो गई है. इसलिए तुर्की ने इजराइल के साथ सभी उत्पादों के लिए निर्यात और आयात लेन देन को निलंबित कर दिया गया है। तुर्की ने कहा कि जब तक इजरायली सरकार गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति नहीं देती, तब तक तुर्की इसे सख्ती से लागू करेगा।

अन्य देशों से आयात और घरेलू उत्पादन पर जोर

बदले हालात में तुर्की अन्य देशों से आयात और घरेलू उत्पादन पर जोर दे रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, 2023 में, दोनों देशों के बीच 6.8 बिलियन यूएस डॉलर का व्यापार था।  जब तुर्की से उसके इज़राइल के साथ व्यापार संबंधों के बारे में पूछा गया, तो एर्दोगन ने कहा कि तुर्की अब इज़राइल के साथ व्यापार नहीं कर रहा। हालाँकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इज़राइल के साथ सभी व्यापार पूरी तरह से बंद हैं या नही।

यह भी पढ़ें-Israel and America: इस्राइल की सैन्य बटालियन पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध ! नाराज नेतन्याहू ने कही ये बात

तुर्की का प्रयास कि फिलिस्तीनी प्रतिबंधों से न प्रभावित हों

तुर्की व्यापार मंत्रालय फिलिस्तीनी अधिकारियों के साथ मिलकर कोशिश कर रहा है कि फिलिस्तीनी लोग इन प्रतिबंधों से प्रभावित न हों । इजरायली सरकार प्रयास कर रही है कि गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके।इसलिए तुर्की ने इजराइल के साथ सभी उत्पादों के लिए निर्यात और आयात लेन देन को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन तुर्की ने कहाकि उसका प्रयास है कि फिलिस्तीनी इन प्रतिबंधों से न प्रभावित हों ।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो