• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sunita Williams Return Earth: सुनीता और बुच की जल्द वापसी की तैयारी, नासा ने बदला मिशन प्लान

Sunita Williams Return Earth: नासा ने घोषणा की कि उसने अपने आगामी क्रू-10 मिशन के लिए पहले से निर्धारित अंतरिक्ष यान को बदल दिया है।
featured-img

Sunita Williams Return Earth: नासा ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने अपने आगामी क्रू-10 मिशन के लिए पहले से निर्धारित अंतरिक्ष यान को बदल दिया है और अब इसके लिए स्पेसएक्स का पहले इस्तेमाल किया गया ‘क्रू ड्रैगन’ कैप्सूल ‘एंड्यूरेंस’ (Endurance) का उपयोग किया जाएगा। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य स्टारलाइनर कैप्सूल से गए नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को जल्द से जल्द पृथ्वी पर वापस लाना है।

नासा ने यह भी बताया कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए होने वाले आगामी क्रू मिशन के लॉन्च और वापसी की तारीखों में बदलाव किया गया है। पहले क्रू-10 मिशन का प्रक्षेपण 25 मार्च को होना था, लेकिन अब इसे 12 मार्च को किया जाएगा। हालांकि, यह मिशन की तैयारियों और नासा के ‘फ्लाइट रेडीनेस सर्टिफिकेशन’ प्रक्रिया के पूरा होने पर निर्भर करेगा।

क्रू-10 मिशन में कौन होंगे अंतरिक्ष यात्री?

क्रू-10 मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री शामिल होंगे:

  • एन मैकलेन (NASA) - कमांडर
  • निकोल आयर्स (NASA) - पायलट
  • तकुया ओनिशी (JAXA - जापानी अंतरिक्ष एजेंसी) - मिशन विशेषज्ञ
  • किरिल पेस्कोव (रूस, रोस्कोस्मोस) - मिशन विशेषज्ञ
  • इनके अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने के बाद, क्रू-9 मिशन के सदस्य वापस लौटेंगे, जिसमें नासा के निक हेग, सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के साथ रोस्कोस्मोस के अलेक्ज़ांडर गोरबुनोव शामिल हैं।
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर क्यों रुके ISS पर ज़्यादा समय?

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल के जरिए ISS पहुंचे थे। हालांकि, इस यात्रा के दौरान कैप्सूल में हीलियम लीक जैसी कई तकनीकी दिक्कतें आईं, जिसके कारण उनकी वापसी में देरी हुई। ISS पर रहते हुए, सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष स्टेशन का कमान सौंपा गया था। हालांकि, अब नासा क्रू-10 मिशन के लॉन्च को तेजी से आगे बढ़ाकर उनकी जल्द वापसी सुनिश्चित कर रहा है।

ट्रंप ने की थी अंतरिक्ष यात्रियों की जल्द वापसी की मांग

गौरतलब है कि इस पूरे घटनाक्रम के बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से अनुरोध किया था कि वे सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को जल्द से जल्द पृथ्वी पर वापस लाएं। इस मांग के बाद नासा ने दोबारा पुष्टि की थी कि वह अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी की योजना पहले से ही बना रहा था और जल्द से जल्द उन्हें घर लाने के प्रयास जारी हैं।

‘मानव अंतरिक्ष यात्रा चुनौतियों से भरी होती है’

नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने इस घटनाक्रम पर कहा, "मानव अंतरिक्ष उड़ान अप्रत्याशित चुनौतियों से भरी होती है।" उन्होंने यह भी कहा कि नासा और स्पेसएक्स के बीच शानदार साझेदारी की वजह से एजेंसी जरूरत के अनुसार फ्लेक्सिबल फैसले ले पा रही है।

कब लौटेंगे अंतरिक्ष यात्री?

क्रू-9 मिशन के सदस्यों की वापसी, क्रू-10 टीम के ISS पर आने और आवश्यक वैज्ञानिक और तकनीकी जिम्मेदारियां सौंपने के बाद होगी। यह वापसी फ्लोरिडा के तट के पास स्थित स्प्लैशडाउन साइट पर मौसम की स्थिति के अनुसार तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें: JD Vance on PM Modi: पीएम मोदी और जेडी वांस ने AI पर दी अहम राय, नियमन को लेकर अमेरिका ने चेताया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो