राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sant Shadaram Sahib Birth Anniversary: शदाराम साहिब की 316वीं जयंती पाकिस्तान पहुंचे हिंदू श्रद्धालु

Sant Shadaram Sahib Birth Anniversary: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शिव अवतारि सतगुरु संत शदाराम साहिब की 316वीं जयंती के समारोह में भाग लेने के लिए भारत से 84 हिंदू तीर्थयात्री रविवार को वाघा बॉर्डर के माध्यम से पाकिस्तान पहुंचे।...
08:28 PM Jan 05, 2025 IST | Ritu Shaw

Sant Shadaram Sahib Birth Anniversary: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शिव अवतारि सतगुरु संत शदाराम साहिब की 316वीं जयंती के समारोह में भाग लेने के लिए भारत से 84 हिंदू तीर्थयात्री रविवार को वाघा बॉर्डर के माध्यम से पाकिस्तान पहुंचे। इस यात्रा का आयोजन पाकिस्तान-भारत 1974 के धार्मिक स्थलों के दौरे के प्रोटोकॉल के तहत किया गया है।

पाकिस्तान में गर्मजोशी से स्वागत

एवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) के प्रवक्ता गुलाम मोहयुद्दीन ने जानकारी दी कि 84 तीर्थयात्रियों का नेतृत्व युशिष्ठर लाल कर रहे हैं। तीर्थयात्रियों का वाघा बॉर्डर पर स्वागत ETPB के श्राइन विभाग के अतिरिक्त सचिव सैफुल्लाह खोखर ने किया। बोर्ड के चेयरमैन सैयद अता-उर-रहमान की ओर से तीर्थयात्रियों को गुलदस्ते भेंट किए गए।

मुख्य समारोह शादानी दरबार में

वाघा बॉर्डर से तीर्थयात्री सीधे सिंध प्रांत के शादानी दरबार हयात पिटाफी पहुंचे, जहां मुख्य धार्मिक अनुष्ठान और समारोह आयोजित होंगे। इसके अलावा, तीर्थयात्री योग माता मंदिर (अकिलपुर), घोटकी, पानो अकिल, सुक्कुर और ऐतिहासिक साधु बेला मंदिर जैसे अन्य धार्मिक स्थलों का दौरा भी करेंगे।

ननकाना साहिब का दौरा

इस यात्रा के दौरान तीर्थयात्री 14 जनवरी को सिख धर्म के संस्थापक बाबा गुरु नानक की जन्मस्थली ननकाना साहिब में भी एक दिन बिताएंगे और अगले दिन भारत लौट जाएंगे।

सुरक्षा और सुविधाओं का प्रबंध

ETPB के अधिकारी सैफुल्लाह खोखर ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए सभी सुविधाएं, जिसमें सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था शामिल है, सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान धार्मिक अल्पसंख्यकों के पवित्र स्थलों को संरक्षित रखने और तीर्थयात्रियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

94 वीज़ा जारी, 84 तीर्थयात्रियों ने की यात्रा

पाकिस्तान के नई दिल्ली हाई कमीशन ने इस कार्यक्रम के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों को कुल 94 वीज़ा जारी किए थे, लेकिन इनमें से केवल 84 तीर्थयात्री पाकिस्तान पहुंचे। संत शदाराम साहिब के अनुयायी और अन्य श्रद्धालु इस यात्रा को सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को मजबूत करने के अवसर के रूप में देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Mystery Virus in China: चीन में कोविड जैसे नई वायरस का दहशत, क्या है ह्यूमन मेटापन्युमोवायरस?

Tags :
316th birth anniversaryHindu pilgrims in Pakistanreligious shrinesSant Shadaram SahibWagah Border
Next Article